ETV Bharat / state

बूंदी में नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर वार्डवासी टंकी पर चढ़े, पार्षद भी साथ गए - water crisis in bundi - WATER CRISIS IN BUNDI

बूंदी में जलसंकट बढ़ता ही जा रहा है. इधर जलदाय विभाग बोरिंगों का रखरखाव सही तरीके से नहीं कर पा रहा, जिसके चलते शहर में जलसंकट बना हुआ है. जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर वार्ड 42 और 43 के रहवासी सोमवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए. उनके साथ पार्षद भी थे.

Angry ward residents climbed the tank demanding regular water supply in Bundi.
बूंदी में नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर नाराज वार्डवासी चढ़े टंकी (photo etv bharat bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 5:49 PM IST

बूंदी. भीषण गर्मी के दौर में शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. इससे नाराज शहर के वार्ड 42 और 43 के वासिंदे सोमवार को पार्षद रणजीत नायक की अगुवाई में एसपी आफिस के बाहर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर वे नीचे उतरे. इससे पहले ये लोग नैनवा रोड स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचे और पानी की नियमित सप्लाई करवाने की मांग को लेकर वार्ड की महिलाओं के साथ वहां मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया.

पार्षद नायक सुबह वार्डवासियों के साथ जलदाय कार्यालय पहुंचे. यहां प्रदर्शन किया, जब यहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो वे पानी की टंकी पर चढ़ गए. लोगों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर डिप्टी एसपी अमर सिंह राठौड़ और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन प्रदर्शनकारी पूर्व विधायक अशोक डोगरा को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे. जब डिप्टी ने पूर्व विधायक डोगरा से संपर्क किया तो वे बूंदी में मौजूद नहीं थे. इस पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,एसडीएम दीपक मित्तल और जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश की.

पढ़ें: अलवर में जलसंकट: पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता नवीन कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि खराब बोरिंगों को जल्द ही ठीक करवा कर पानी की नियमित सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. टंकी में दिन में तीन बार पानी भरा जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में नियमित पानी की सप्लाई शुरू हो सकेगी. इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी टंकी से नीचे उतरे. इस दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, अशोक जैन, दिलीप सिंह, जमुना शंकर, लोकेश और चुन्नीलाल चंदोलिया सहित वार्ड वासी मौजूद रहे.

बूंदी. भीषण गर्मी के दौर में शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. इससे नाराज शहर के वार्ड 42 और 43 के वासिंदे सोमवार को पार्षद रणजीत नायक की अगुवाई में एसपी आफिस के बाहर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर वे नीचे उतरे. इससे पहले ये लोग नैनवा रोड स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचे और पानी की नियमित सप्लाई करवाने की मांग को लेकर वार्ड की महिलाओं के साथ वहां मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया.

पार्षद नायक सुबह वार्डवासियों के साथ जलदाय कार्यालय पहुंचे. यहां प्रदर्शन किया, जब यहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो वे पानी की टंकी पर चढ़ गए. लोगों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर डिप्टी एसपी अमर सिंह राठौड़ और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन प्रदर्शनकारी पूर्व विधायक अशोक डोगरा को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे. जब डिप्टी ने पूर्व विधायक डोगरा से संपर्क किया तो वे बूंदी में मौजूद नहीं थे. इस पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,एसडीएम दीपक मित्तल और जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश की.

पढ़ें: अलवर में जलसंकट: पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता नवीन कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि खराब बोरिंगों को जल्द ही ठीक करवा कर पानी की नियमित सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. टंकी में दिन में तीन बार पानी भरा जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में नियमित पानी की सप्लाई शुरू हो सकेगी. इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी टंकी से नीचे उतरे. इस दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, अशोक जैन, दिलीप सिंह, जमुना शंकर, लोकेश और चुन्नीलाल चंदोलिया सहित वार्ड वासी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.