जींद : हरियाणा में बीजेपी में बगावत का झंडा बुलंद है. अनुशासित कही जाने वाली पार्टी बीजेपी को पहली बार अंदरखेमे से इतने ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कई नेताओं ने टिकट ना मिलने के चलते पार्टी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल रखा है.
बचन सिंह आर्य ने छोड़ी बीजेपी : अब हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को एक और जोरदार झटका लगा है. शनिवार को बीजेपी नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने टिकट न मिलने के चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जींद जिले के सफीदों के रहने वाले आर्य ने बीजेपी के टिकट न देने के फैसले पर निराशा जाहिर की है. बीजेपी ने उनकी जगह जेजेपी के पूर्व विधायक रामकुमार गौतम को नारनौंद से अपना उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद उन्होंने 4 लाइन का इस्तीफा लिखकर प्राइमरी मेंबरशिप छोड़ दी है.
![Angered by not getting ticket in Haryana former minister Bachan Singh Arya left BJP filed nomination as an independent candidate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-09-2024/22400393_angered-by-not-getting-ticket-in-haryana-former-minister-bachan-singh-arya-left-bjp-filed-nomination-as-an-independent-candidate.jpg)
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन : पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य साल 2019 के विधानसभा चुनाव में करीब 3 हजार वोट से हार गए थे. आर्य 2024 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में लगे हुए थे, उन्हें बीजेपी से पूरी उम्मीद थी कि बीजेपी उन्हें इस बार अपना उम्मीदवार घोषित करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ है जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का बड़ा फैसला कर लिया है. बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद उन्होंने आज ही सफीदों से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद बचन सिंह आर्य ने कहा है कि बीजेपी जींद की सभी 5 विधानसभा सीटें हारेगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : टिकट कटने पर कर्णदेव कंबोज की जोरदार बगावत, ठुकरा दिया हरियाणा CM का हैंडशेक, मुंह ताकते रह गए सैनी
ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह, बोले - खिलाड़ियों का नहीं था आंदोलन, रची गई थी साजिश