बलरामपुर/जशपुर : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और प्रताड़ना को लेकर पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है. हिंदू संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरकर इन घटनाओं का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में बलरामपुर में भी आक्रोश सभा और पैदल रैली का आयोजन किया गया.
बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों में तोड़ फोड़ करने और हिन्दुओं को प्रताड़ित करने, उन्हें पूजा पाठ करने से रोकने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के विरोध में हिन्दू समाज सड़क पर उतर आया है. बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में आज मंगलवार को हिन्दू आक्रोश सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद हिन्दू समाज ने पैदल रैली भी निकाली. जिसके बाद जिला अस्पताल चौक पर अपर कलेक्टर के जरिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार हो रहा है इसे रोकने के लिए आज पूरे छत्तीसगढ़ में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि बांग्लादेश में जो नरसंहार का कार्य चालू किया गया है उसे रोका जाए इसी बात को लेकर आज बलरामपुर जिले के सारे हिन्दू समाज को लेकर इस मंच के माध्यम से सामने आए हैं : ललन कुशवाहा, विश्व हिन्दू परिषद
हिन्दू संतों को किया जा रहा गिरफ्तार : बांग्लादेश में मोहम्मद युनूस के नेतृत्व की सरकार बनने के बाद हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया है. साथ ही उनके साथ अमानवीय बर्बरता भी करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिसके विरोध में भारत के कई राज्यों में हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
जशपुर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन : बांग्लादेश हिंसा मामले को लेकर जशपुर, दुलदुला और कुनकुरी से भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग सभा के लिए जशपुर के महाराजा चौक में एकजुट हुए. यहां हिन्दू एकता मंच के पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया. पूर्व सांसद व हिन्दू एकता मंच के संयोजक रणविजय सिंह जूदेव ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति बताती है कि हिंदू समाज को एकजुट रहना होगा. नहीं तो हम सबका जीना मुश्किल हो जाएगा.
जशपुर में भी हिंदूओं की आस्था पर लगातार चोट किया जाता रहा है. विधर्मियों ने वट सावित्री की पूजा कर रही महिलाओं पर दूषित जल फेंकने का हिम्मत किया था. यशराज सिंह हत्याकांड हो या वनवासी कल्याण आश्रम के कृपा सिंह के अपहरण का मामला, यह सारी घटनाएं बताती है कि हिंदूओं को एकजुट होने की जरूरत है : रणविजय सिंह जूदेव, संयोजक, हिन्दू एकता मंच और पूर्व सांसद
"हिन्दुओं को शक्ति प्रदर्शन करने की जरूरत": जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि महिलाओं को ममता और स्नेह का प्रतिरूप माना जाता है. लेकिन बांग्लादेश में बर्बरता की सारी हदों को पार करते हुए स्कूली छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म जैसा घिनौना अपराध किया जा रहा है. हिन्दुओं को अपनी एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन करने की जरूरत है. इसलिए जब भी कोई रेली या सभा हो, हर घर से सभी लोग बाहर निकलें.
जिस देश की स्थापना भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान के आधार पर हुआ हो, वहां हिन्दुओं पर अत्याचार की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन हकीकत में ऐसा हो रहा है. यह हम सबके लिए एक बड़ा सबक है. आज बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जा रहें हैं, साधु संतों पर अत्याचार किया जा रहा है : सत्यनारायण तिवारी
राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा : आरएसएस के जिला प्रमुख राजीव रंजन नंदे ने कहा कि हिंदूओं को एकजुट रहना होगा. जब तक हम एकजुट हो कर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे, विश्व बांग्लादेश में अत्याचार का सामना कर रहे हिंदूओं के समर्थन में नहीं आएगा. जनसभा समाप्त होने के बाद महाराजा चौक से रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची और हिंदू समाज के लोगों ने हनुमान चालिसा का पाठ कर राष्ट्रपति के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.