ETV Bharat / state

दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते आंगनबाड़ी केंद्र 30 जून तक बंद, लाभार्थियों के घर तक पहुंचेगा राशन - Aanganwadi Centres Closed - AANGANWADI CENTRES CLOSED

भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 30 जून तक बंद करने का फैसला क‍िया गया है. इसकी जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने दी है.

delhi news
दिल्ली में आंगनवाड़ी केंद्र बंद (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 5:16 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में पड़ने वाली भीषण गर्मी के मद्देनजर अब दिल्ली के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी एक माह के ल‍िए बंद करने का फैसला क‍िया गया है. द‍िल्‍ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है क‍ि गर्मी को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को 1 से 30 जून तक तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान पूरक पोषण खाद्य सामग्री के लिए लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केंद्र आने की ज़रूरत नहीं है. टेक होम राशन के जर‍िए पोषण खाद्य सामग्री को सीधे तौर पर लाभार्थियों के घर तक पहुंचाया जाएगा. इसका लाभ बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के साथ-साथ, 3-6 वर्ष की आयु के उन सभी बच्चों को भी होगा, जिन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों पर आमतौर पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है.

delhi news
द‍िल्‍ली के मंत्री कैलाश गहलोत (Twitter)

गहलोत ने कहा कि द‍िल्‍ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग, सच‍िव को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें, दिल्ली भर में 11 हजार से ज्‍यादा आंगनबाडी केंद्र हैं जहां पर 6 साल तक के लाखों बच्चों को शुरुआती शिक्षा दी जाती है. यह सभी सेंटर बच्चों की शुरुआती शिक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं. अब गर्मी के चलते इन सेंटर्स को 30 जून तक बंद रखने का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, IMD ने बताया होने वाली है झमाझम बारिश, जानिए कब ?

दिल्‍ली का गर्मी का तापमान 50 ड‍िग्री तक र‍िकॉर्ड क‍िया जा रहा है. मौसम व‍िभाग ने सोमवार को भी द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान के 44 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक र‍िकॉर्ड क‍िए जाने का अनुमान जताया है. वहीं, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.4 डिग्री रहा था.

ये भी पढ़ें : राजकुमार आनंद के इस्तीफे को LG वीके सक्सेना ने किया स्वीकार, अंतिम निर्णय के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में पड़ने वाली भीषण गर्मी के मद्देनजर अब दिल्ली के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी एक माह के ल‍िए बंद करने का फैसला क‍िया गया है. द‍िल्‍ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है क‍ि गर्मी को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को 1 से 30 जून तक तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान पूरक पोषण खाद्य सामग्री के लिए लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केंद्र आने की ज़रूरत नहीं है. टेक होम राशन के जर‍िए पोषण खाद्य सामग्री को सीधे तौर पर लाभार्थियों के घर तक पहुंचाया जाएगा. इसका लाभ बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के साथ-साथ, 3-6 वर्ष की आयु के उन सभी बच्चों को भी होगा, जिन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों पर आमतौर पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है.

delhi news
द‍िल्‍ली के मंत्री कैलाश गहलोत (Twitter)

गहलोत ने कहा कि द‍िल्‍ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग, सच‍िव को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें, दिल्ली भर में 11 हजार से ज्‍यादा आंगनबाडी केंद्र हैं जहां पर 6 साल तक के लाखों बच्चों को शुरुआती शिक्षा दी जाती है. यह सभी सेंटर बच्चों की शुरुआती शिक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं. अब गर्मी के चलते इन सेंटर्स को 30 जून तक बंद रखने का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, IMD ने बताया होने वाली है झमाझम बारिश, जानिए कब ?

दिल्‍ली का गर्मी का तापमान 50 ड‍िग्री तक र‍िकॉर्ड क‍िया जा रहा है. मौसम व‍िभाग ने सोमवार को भी द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान के 44 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक र‍िकॉर्ड क‍िए जाने का अनुमान जताया है. वहीं, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.4 डिग्री रहा था.

ये भी पढ़ें : राजकुमार आनंद के इस्तीफे को LG वीके सक्सेना ने किया स्वीकार, अंतिम निर्णय के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.