ETV Bharat / state

हिसार में आनंद हत्याकांड मामला: 3 शूटरों समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, भाऊ गैंग से जुड़े हैं तार - Police arrest accused Anand murder

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 12:27 PM IST

Anand murder case: खरड़ गांव हिसार में आनंद हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वारदात में शामिल तीन शूटरों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, खबर है कि ये चारों आरोपी भाऊ गैंग से जुड़े हुए हैं.

हिसार में भाऊ गैंग के सदस्य गिरफ्तार
हिसार में भाऊ गैंग के सदस्य गिरफ्तार (ETV Bharat)

हिसार: हरियाणा के हिसार में आनंद हत्याकांड मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने हिसार के गांव खरड़ में वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर खैरमपुलिया और उनके भाऊ गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

भाऊ गैंग का है शूटर: एसटीएफ (STF) और सीआईए (CIA) की टीम ने आनंद की हत्या में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों का रिमांड हासिल कर वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने की कोशिश की जाएगी. गिरफ्तार किये गए शूटर सोनू गुर्जर, अर्जुन एयर, सोनू, संजय है. सोनू पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. चारों को पुलिस ने हिसार और हांसी के इलाके से गिरफ्तार किया है.

जश्न मनाने की दी सजा: वहीं, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 3 बदमाशों का पहले एनकाउंटर हुआ था. इसमें खरड़ निवासी सन्नी गुर्जर भी शामिल था. सन्नी गुर्जर के एनकाउंटर की खुशी पर गांव में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया. उसी जश्न में आनंद भी शामिल था. इस जश्न में आनंद की मौजूदगी से नाराज अपराधियों ने आनंद की गोली मारकर हत्या की है.

भाऊ गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी: जानकारी दे दें कि मर्डर करने के बाद भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें आनंद की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी. वीडियो में कहा गया था कि 'जय भोले की राम-राम भाइयों आज खरड़ अलीपुर में आनंद की हत्या हुई है, वह हमला हमने किया है. वह हमारे भाई सन्नी गुर्जर का दुश्मन था. सन्नी गुर्जर भाई के जाने के बाद आनंद को कुछ वहम हो गया था, जो आ निकाल दिया है.'

स्वतंत्रता दिवस के दिन गोलीबारी: 15 अगस्त, 2024 की देर शाम सरकार स्कूल के बाहर कार सवार शूटर ने गोली मारकर आनंद की हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, आनंद की हत्या में खरड़ गांव के सरपंच भी नामजद आरोपी है. बताया जा रहा है कि कार को लेकर सरपंच से आनंद का विवाद हो गया था. सरपंच के घर में घुसकर तोड़-फोड़ का आनंद के खिलाफ केस दर्ज था. जिसमें आनंद की गिरफ्तारी भी हुई थी. हत्या से दो माह पहले आनंद जेल से जमानत पर बाहर आया था. आनंद की हत्या में कथित तौर पर शामिल सरपंच को गिरफ्तार करने की मांग परिजन और ग्रामीण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में होटल में मिला युवक-युवती का शव, जन्मदिन मनाने के लिए बुक किया था रूम - Double murder in Kurukshetra

हिसार: हरियाणा के हिसार में आनंद हत्याकांड मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने हिसार के गांव खरड़ में वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर खैरमपुलिया और उनके भाऊ गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

भाऊ गैंग का है शूटर: एसटीएफ (STF) और सीआईए (CIA) की टीम ने आनंद की हत्या में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों का रिमांड हासिल कर वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने की कोशिश की जाएगी. गिरफ्तार किये गए शूटर सोनू गुर्जर, अर्जुन एयर, सोनू, संजय है. सोनू पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. चारों को पुलिस ने हिसार और हांसी के इलाके से गिरफ्तार किया है.

जश्न मनाने की दी सजा: वहीं, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 3 बदमाशों का पहले एनकाउंटर हुआ था. इसमें खरड़ निवासी सन्नी गुर्जर भी शामिल था. सन्नी गुर्जर के एनकाउंटर की खुशी पर गांव में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया. उसी जश्न में आनंद भी शामिल था. इस जश्न में आनंद की मौजूदगी से नाराज अपराधियों ने आनंद की गोली मारकर हत्या की है.

भाऊ गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी: जानकारी दे दें कि मर्डर करने के बाद भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें आनंद की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी. वीडियो में कहा गया था कि 'जय भोले की राम-राम भाइयों आज खरड़ अलीपुर में आनंद की हत्या हुई है, वह हमला हमने किया है. वह हमारे भाई सन्नी गुर्जर का दुश्मन था. सन्नी गुर्जर भाई के जाने के बाद आनंद को कुछ वहम हो गया था, जो आ निकाल दिया है.'

स्वतंत्रता दिवस के दिन गोलीबारी: 15 अगस्त, 2024 की देर शाम सरकार स्कूल के बाहर कार सवार शूटर ने गोली मारकर आनंद की हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, आनंद की हत्या में खरड़ गांव के सरपंच भी नामजद आरोपी है. बताया जा रहा है कि कार को लेकर सरपंच से आनंद का विवाद हो गया था. सरपंच के घर में घुसकर तोड़-फोड़ का आनंद के खिलाफ केस दर्ज था. जिसमें आनंद की गिरफ्तारी भी हुई थी. हत्या से दो माह पहले आनंद जेल से जमानत पर बाहर आया था. आनंद की हत्या में कथित तौर पर शामिल सरपंच को गिरफ्तार करने की मांग परिजन और ग्रामीण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में होटल में मिला युवक-युवती का शव, जन्मदिन मनाने के लिए बुक किया था रूम - Double murder in Kurukshetra

Last Updated : Sep 9, 2024, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.