ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिरने से पशु की मौत, लोगों का प्रदर्शन, अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग - uproar over animal death

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 8:22 PM IST

जयपुर के हसनपुरा इलाके में निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिरने से एक पशु की मौत के बाद हंगामा हो गया. स्थानीय लोगों और विभिन्न्न संगठनों ने मौके पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

uproar over animal death
पशु की मौत पर लोगों का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : शहर के हसनपुरा इलाके में निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिरने से एक पशु की मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया. स्थानीय निवासियों और विभिन्न्न संगठनों के लोगों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया. सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा देकर माहौल शांत करवाया.

सोडाला थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि हसनपुरा इलाके में प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कहकर प्रदर्शनकारियों से समझाइश की गई है. उनका कहना है कि फिलहाल इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. थानाधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के टैंक में गिरने से पशु की मौत हुई है. पशु दो-तीन दिन पहले ही टैंक में गिरा था, लेकिन उसे बाहर निकालने का कोई प्रयास नहीं किया गया. दुर्गंध आने लगी तो स्थानीय लोग मौके पर इकठ्ठा हुए और इसके बाद प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- पशु का कटा हुआ सिर मिलने से लोगों में फैला आक्रोश

नियमों की अनदेखी कर बिल्डिंग बनाने का भी आरोप : प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग के मालिक पर नियमों की अवहेलना कर निर्माण करवाने का आरोप लगाया है. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध रूप से बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने अवैध को रुकवाने की भी मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम को लेकर रोष जाहिर किया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया.

जयपुर : शहर के हसनपुरा इलाके में निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिरने से एक पशु की मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया. स्थानीय निवासियों और विभिन्न्न संगठनों के लोगों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया. सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा देकर माहौल शांत करवाया.

सोडाला थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि हसनपुरा इलाके में प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कहकर प्रदर्शनकारियों से समझाइश की गई है. उनका कहना है कि फिलहाल इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. थानाधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के टैंक में गिरने से पशु की मौत हुई है. पशु दो-तीन दिन पहले ही टैंक में गिरा था, लेकिन उसे बाहर निकालने का कोई प्रयास नहीं किया गया. दुर्गंध आने लगी तो स्थानीय लोग मौके पर इकठ्ठा हुए और इसके बाद प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- पशु का कटा हुआ सिर मिलने से लोगों में फैला आक्रोश

नियमों की अनदेखी कर बिल्डिंग बनाने का भी आरोप : प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग के मालिक पर नियमों की अवहेलना कर निर्माण करवाने का आरोप लगाया है. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध रूप से बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा है. उन्होंने अवैध को रुकवाने की भी मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम को लेकर रोष जाहिर किया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.