ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर 8 साल के बच्चे ने फेंका था पत्थर, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा - KASHI VISHWANATH EXPRESS

पुलिस की छानबीन में आया सामने, खेल-खेल में बच्चे ने चला दिया था पत्थर.

प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 12:10 PM IST

बरेली : मुरादाबाद जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर बीते शनिवार रात किसी ने पथराव कर दिया था, जिसमें एसी कोच का शीशा टूट गया. मामले की जानकारी लगने के बाद जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस पत्थर फेंकने वाले की तलाश में जुट गई थी. छानबीन में सामने आया है कि एक 8 साल के बच्चे ने ट्रेन पर पत्थर फेंका था. पुलिस ने बच्चे को हिदायत देकर छोड़ दिया है. इसके साथ ही बच्चे के पिता को भी पुलिस ने समझाया है. बता दें कि इस घटनका का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था.

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर 8 साल के बच्चे ने फेंका था पत्थर. (Video Credit; ETV Bharat)

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर शनिवार रात सीबीगंज थाना क्षेत्र के धनेटा फाटक के पास किसी ने पथराव कर दिया था. इसमें एसी कोच का शीशा टूट गया था.
क्षेत्राधिकार द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि ट्रेन पर पथराव की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मामले की जांच की गई. पता चला कि क्रॉसिंग के पास ही सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक मकान है. उस मकान में लगभग 8 से 10 किराएदार रहते हैं. घटना वाले दिन किराएदारों के लगभग 10 से 12 बच्चे छत पर खेल रहे थे. खेलते वक्त इन्हीं बच्चों में से एक 8 साल के बच्चे ने सामने से गुजरती ट्रेन पर पत्थर मार दिया.

बच्चे द्वारा फेंके गए पत्थर से ट्रेन के एसी कोच का शीशा टूट गया. मामले की जांच में साफ हुआ कि खेल-खेल में 8 साल के बच्चे ने पत्थर फेंका था. पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले बच्चे और उसके पिता को हिदायत देकर छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें : छह फीट लंबी लौकी भरेगी 40 लोगों का पेट, 20 किलो है वजन, एक बेल में होती है 1000 लौकी

बरेली : मुरादाबाद जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर बीते शनिवार रात किसी ने पथराव कर दिया था, जिसमें एसी कोच का शीशा टूट गया. मामले की जानकारी लगने के बाद जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस पत्थर फेंकने वाले की तलाश में जुट गई थी. छानबीन में सामने आया है कि एक 8 साल के बच्चे ने ट्रेन पर पत्थर फेंका था. पुलिस ने बच्चे को हिदायत देकर छोड़ दिया है. इसके साथ ही बच्चे के पिता को भी पुलिस ने समझाया है. बता दें कि इस घटनका का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था.

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर 8 साल के बच्चे ने फेंका था पत्थर. (Video Credit; ETV Bharat)

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर शनिवार रात सीबीगंज थाना क्षेत्र के धनेटा फाटक के पास किसी ने पथराव कर दिया था. इसमें एसी कोच का शीशा टूट गया था.
क्षेत्राधिकार द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि ट्रेन पर पथराव की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मामले की जांच की गई. पता चला कि क्रॉसिंग के पास ही सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक मकान है. उस मकान में लगभग 8 से 10 किराएदार रहते हैं. घटना वाले दिन किराएदारों के लगभग 10 से 12 बच्चे छत पर खेल रहे थे. खेलते वक्त इन्हीं बच्चों में से एक 8 साल के बच्चे ने सामने से गुजरती ट्रेन पर पत्थर मार दिया.

बच्चे द्वारा फेंके गए पत्थर से ट्रेन के एसी कोच का शीशा टूट गया. मामले की जांच में साफ हुआ कि खेल-खेल में 8 साल के बच्चे ने पत्थर फेंका था. पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले बच्चे और उसके पिता को हिदायत देकर छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें : छह फीट लंबी लौकी भरेगी 40 लोगों का पेट, 20 किलो है वजन, एक बेल में होती है 1000 लौकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.