प्रयागराज : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ धरना में शामिल होने के लिए पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर प्रयागराज नहीं पहुंचे, जबकि 8 फरवरी को उन्होंने ऐलान किया था कि चीफ प्रॉक्टर समेत उनकी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं कि जाएगी तो वह सोमवार 12 फरवरी से वो भी छात्रों के साथ अनवरत धरना देंगे. रिटायर आईपीएस ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना देने की बात कही थी. वहीं, छात्र अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रयागराज पहुंचे थे अमिताभ ठाकुर : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र बीते दो हफ्ते से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के उसी आंदोलन का समर्थन करने के लिए 8 फरवरी को अमिताभ ठाकुर प्रयागराज पहुंचे थे. छात्रों के साथ वह इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी गेट के बाहर धरने में शामिल हो गए थे. आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने धरने में शामिल होने के साथ ही ऐलान किया था कि अगर 11 फरवरी तक छात्रों की मांग पर आरोपी प्रॉक्टर व अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्जकर कार्रवाई नहीं करती है तो 12 फरवरी से अमिताभ ठाकुर भी छात्रों के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना देंगे. उनका कहना था कि जब तक छात्रों की मांग पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वह छात्रों के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पर धरना देते रहेंगे.
अमिताभ ठाकुर के न आने से छात्र हुए मायूस : सोमवार को रोज की तरह ही छात्रों का धरना प्रदर्शन लाइब्रेरी गेट के बाहर चल रहा है. लेकिन, इस धरना प्रदर्शन में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर शामिल होने नहीं पहुंचे. इसको लेकर ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने प्रयागराज पुलिस को और मोहलत दे दी है. इस बीच अगर तीन दिन में छात्रों के साथ अभद्रता व बदसलूकी करने के आरोपी चीफ प्रॉक्टर और उनके टीम मेम्बर्स के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह छात्रों के समर्थन में आंदोलन में शामिल होने आ जाएंगे. वहीं, धरना प्रदर्शन कर रहे कई ऐसे छात्र थे जो सोमवार को अमिताभ ठाकुर के आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, अमिताभ ठाकुर धरने में शामिल होने नहीं आए. इसकी जानकारी मिलने के बाद वो मायूस हो गए.
कार्रवाई न करने का लगाया था आरोप : गुरुवार को प्रयागराज दौरे के दौरान जिस वक्त अमिताभ ठाकुर छात्रों के बीच धरना में शामिल होने पहुंचे थे. उसी समय ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के दबाव में पुलिस प्रशासन चीफ प्रॉक्टर और उनकी टीम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. यही नहीं उन्होंने कहा था कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी और उनकी पहुंच से प्रभावित होकर प्रयागराज के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी छात्रों को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं. सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन के दबाव में आकर पुलिस ने अभी तक चीफ प्रॉक्टर और उनके साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ छात्रों की तहरीर पर न तो मुकदमा दर्ज किया है और न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की है.