चंडीगढ़ : देश के गृहमंत्री अमित शाह 23 सितंबर सोमवार को हरियाणा के दौरे पर आने वाले हैं. वे हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
हरियाणा आएंगे अमित शाह : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 सितंबर को हरियाणा चुनाव के लिए हुंकार भरने वाले हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उनका ये दूसरा कार्यक्रम है. अब तक के मिले केंद्रीय गृहमंत्री के शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह सोमवार को हरियाणा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह की पहली जनसभा फतेहाबाद के टोहाना में सुबह 11 बजे होगी, जबकि उनकी दूसरी चुनावी जनसभा यमुनानगर के जगाधरी में दोपहर बाद ढाई बजे होगी.
![AMIT SHAH RALLY IN TOHANA JAGADHRI HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2024/22514425_amit-shah-faridabad-rally.jpg)
17 सितंबर को भी आए थे हरियाणा : इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को हरियाणा के दौरे पर आए थे. उस दौरान उन्होंने पहले भिवानी के लोहारू में चुनावी जनसभा की थी. फिर उन्होंने फरीदाबाद में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया था.
![AMIT SHAH RALLY IN TOHANA JAGADHRI HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2024/22514425_amit-shah-loharu-rally.jpg)
![AMIT SHAH RALLY IN TOHANA JAGADHRI HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-09-2024/22514425_amit-shah-rally-in-tohana-jagadhri-haryana.jpg)
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : अग्निवीरों को अमित शाह की "गारंटी", दूर किए सारे कंफ्यूज़न, हरियाणा में कर डाला ये बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें : "कितना झूठ बोलोगे राहुल बाबा"...अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया झूठ बोलने की मशीन, बोले- ख़त्म नहीं करने देंगे आरक्षण
ये भी पढ़ें : हरियाणा के लोहारू में अमित शाह की रैली
ये भी पढ़ें : हरियाणा के फरीदाबाद में अमित शाह की रैली