ग्वालियर/भोपाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एमपी दौरे (Amit shah's mp visit) को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अमित शाह रविवार 25 फरवरी को भोपाल, ग्वालियर और खजुराहो के दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए भोपाल से लेकर खजुराहो और ग्वालियर तक हाई अलर्ट है. सभी जिलों में गृहमंत्री के रूट से लेकर सभास्थल व अन्य जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
11 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से तैयार है. कार्यक्रम के अनुसार वे वायु सेना के विमान से सुबह 11 बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. जहां से उनका काफिला सीधा बैठक स्थल होटल आदित्याज़ पहुंचेगा. यहां वे लोकसभा चुनाव को लेकर अंचल के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वे दोपहर 2 बजे ग्वालियर से खजुराहो के लिए रवाना हो जाएंगे.
ग्वालियर में 2 हजार जवानों की तैनाती
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर ग्वालियर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना का कहना है कि केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर टाइट सिक्योरिटी रखी गई है. एयरपोर्ट के साथ साथ सभा स्थल तक जाने वाले रूट पर, होटल आदित्याज में और उसके आसपास की सभी ऊंची इमारतों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम हैं. इस पूरी व्यवस्था में करीब 2 हजार अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं, जिनमें जिला पुलिस बल के साथ साथ विशेष सशस्त्र बल, आरएएफ पार्टीज़ समेत अन्य बल मौजूद रहेंगे.
ऐसा है गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम
ग्वालियर और खजुराहो के बाद अमित शाह लगभग शाम 5:00 बजे पहुंचेंगे. कार्यक्रम के बाद शाम 6:35 पर वे भारतीय वायु सेना के विमान से दिल्ली रवाना होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के दौरान भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. इसके साथ ही 1 हजार से अधिक पुलिस के जवानों को अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. राजधानी भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंज रखा गया है. अमित शाह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा कुशाभाई ठाकरे हॉल में प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन में शामिल होंगे, इस दौरान इस पूरे क्षेत्र में किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ना या ड्रोन उड़ना प्रतिबंधित रहेगा.