रायपुर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा का आज तीसरा दिन है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह NCB रायपुर ऑफिस के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर के रीजनल कार्यालय का उद्घाटन किया.
रायपुर में एनसीबी कार्यालय का किया उद्घाटन : नवा रायपुर अटल नगर स्थित केंद्रीय सचिवालय भवन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर का आंचलिक दफ्तर का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रायपुर के एनसीबी कार्यालय पहुंचकर इस नए रीजनल ऑफिस का उद्घाटन किया. उद्गाटन कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद हैं.
सहकारिता विस्तार से संबंधित बैठक में होंगे शामिल : इस समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री मेफेयर होटल रायपुर में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 03:00 बजे नवा रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक पेड़ मां के नाम के तहत "Peepal for People" कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. अपने सारे कार्यक्रम खत्म कर केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 3:50 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.