ETV Bharat / state

फरीदाबाद में अमित शाह की चुनावी जनसभा, क्या हरियाणा बीजेपी को मिलेगी मजबूती? - amit shah haryana visit

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 7:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2024, 9:28 AM IST

Amit shah Haryana visit: हरियाणा में चुनावी विगुल बज चुका है. सभी नेता अपने-अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार में लगे हैं. कुछ ही दिन में चुनाव होने हैं. जिसके चलते तमाम पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. स्टार प्रचारक भी क्षेत्र में आकर प्रचार-प्रसार कर लोगों से वोट मांगने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी फरीदाबाद दौरे पर आ रहे हैं. शाह की होने वाली रैली को लेकर तैयारियां कैसी है और क्या कुछ खास कार्यक्रम रहने वाला है. इस पर पढ़ें हमारी ये पूरी रिपोर्ट

Amit shah Haryana visit
Amit shah Haryana visit (Etv Bharat)
फरीदाबाद में अमित शाह की चुनावी जनसभा (Etv Bharat)

फरीदाबाद: हरियाणा में चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां एक्टिव मोड में है. ऐसे में 17 सितंबर को फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली होने वाली है. जिसे हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल द्वारा आयोजित किया जा रहा है. रैली को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है. रैली सेक्टर-12 के ग्राउंड में आयोजित की जाएगी. केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है. तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर तैयारी में जुट गई है.

रैली की तैयारियां पूरी: बता दें इस रैली को लेकर जहां सभी तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं, भाजपा के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सभी उम्मीदवार यानी सभी 9 विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार यहां पर पहुंचने वाले हैं. इसके अलावा, आसपास जिले के सभी बड़े दिग्गज नेता भी इस रैली में मौजूद रहने वाले हैं. वहीं, इस रैली को लेकर फरीदाबाद से पूर्व कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद विधानसभा से बीजेपी के विधायक उम्मीदवार विपुल गोयल ने बताया की रैली की सभी तैयारियां हो चुकी है. हम सभी फरीदाबादवासी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के स्वागत में पूरी तरह से तैयार हैं. अमित शाह सेक्टर 12 के ग्राउंड में लगभग शाम 4:30 बजे आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहने वाले है.

2 अक्टूबर को पीएम का पलवल दौरा: इसके अलावा, सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी के तहत बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें कई दिग्गज नेता, मंत्री मौजूद है. इसी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो की फरीदाबाद पहुंचेंगे. चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी जनसभा को हरियाणा में आकर संबोधित कर चुके हैं. वहीं, आगामी 2 अक्टूबर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलवल का दौरा करेंगे. पलवल में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी को मिलेगी मजबूती!: गौरतलब है कि चुनाव प्रचार को लेकर सभी पार्टियों अपनी तरफ से जोर लगा रही है. एक से बढ़कर एक चुनावी माहौल में स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने को लेकर हरियाणा के दौरे पर है. यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञ यह भी बताते हैं, कि अमित शाह और प्रधानमंत्री के दौरे के बाद भाजपा को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें: जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा - Haryana Voters for Election 2024

ये भी पढ़ें: 17 सितंबर को हरियाणा में अमित शाह की रैली, इन विधानसभा सीटों को करेंगे कवर, बीजेपी ने तेज किया चुनाव प्रचार - Haryana Election 2024

फरीदाबाद में अमित शाह की चुनावी जनसभा (Etv Bharat)

फरीदाबाद: हरियाणा में चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां एक्टिव मोड में है. ऐसे में 17 सितंबर को फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली होने वाली है. जिसे हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल द्वारा आयोजित किया जा रहा है. रैली को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है. रैली सेक्टर-12 के ग्राउंड में आयोजित की जाएगी. केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है. तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर तैयारी में जुट गई है.

रैली की तैयारियां पूरी: बता दें इस रैली को लेकर जहां सभी तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं, भाजपा के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सभी उम्मीदवार यानी सभी 9 विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार यहां पर पहुंचने वाले हैं. इसके अलावा, आसपास जिले के सभी बड़े दिग्गज नेता भी इस रैली में मौजूद रहने वाले हैं. वहीं, इस रैली को लेकर फरीदाबाद से पूर्व कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद विधानसभा से बीजेपी के विधायक उम्मीदवार विपुल गोयल ने बताया की रैली की सभी तैयारियां हो चुकी है. हम सभी फरीदाबादवासी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के स्वागत में पूरी तरह से तैयार हैं. अमित शाह सेक्टर 12 के ग्राउंड में लगभग शाम 4:30 बजे आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहने वाले है.

2 अक्टूबर को पीएम का पलवल दौरा: इसके अलावा, सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी के तहत बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें कई दिग्गज नेता, मंत्री मौजूद है. इसी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो की फरीदाबाद पहुंचेंगे. चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी जनसभा को हरियाणा में आकर संबोधित कर चुके हैं. वहीं, आगामी 2 अक्टूबर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलवल का दौरा करेंगे. पलवल में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी को मिलेगी मजबूती!: गौरतलब है कि चुनाव प्रचार को लेकर सभी पार्टियों अपनी तरफ से जोर लगा रही है. एक से बढ़कर एक चुनावी माहौल में स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने को लेकर हरियाणा के दौरे पर है. यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञ यह भी बताते हैं, कि अमित शाह और प्रधानमंत्री के दौरे के बाद भाजपा को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें: जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा - Haryana Voters for Election 2024

ये भी पढ़ें: 17 सितंबर को हरियाणा में अमित शाह की रैली, इन विधानसभा सीटों को करेंगे कवर, बीजेपी ने तेज किया चुनाव प्रचार - Haryana Election 2024

Last Updated : Sep 17, 2024, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.