ETV Bharat / state

दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच लोगों द्वारा की जा रही 'जल सेवा', राहगीरों को मिल रही राहत - People doing Jal Seva in Delhi

People doing 'Jal Seva' in Delhi: राजधानी में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच, राजौरी गार्डन इलाके में कुछ लोग 'जल सेवा' चलाकर राहगीरों को राहत पहुंचा रहे हैं. आइए जानते हैं, उनके ऐसा करने के पीछे का कारण..

राजौरी गार्डन इलाके में की जा रही जल सेवा
राजौरी गार्डन इलाके में की जा रही जल सेवा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 12, 2024, 4:43 PM IST

जल सेवा से लोगों को पहुंचाई जा रही राहत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी में पिछले कुछ समय से लोगों को हीटवेव और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. सरकार भी पानी की किल्लत से निपटने के लिए प्रयास कर रही है. ऐसी स्थिति में लोगों के लिए मिसाल बनकर उभरे हैं राजौरी गार्डन इलाके के कुछ लोग, जो बीते एक महीने से लोगों के लिए मुफ्त 'जल सेवा' चला रहे हैं. यह लोग गर्मी के मौसम में पिछले एक दशक से हर साल यह सेवा करते हैं.

दरअसल दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर राजनीति कर रही पार्टियों से इतर, राजौरी गार्डन इलाके में लोग मानवता की मिसाल पेश करते हुए हर दिन राहगीरों को पानी, शिकंजी आदि पिलाकर उन्हें गर्मी से राहत पाने में मदद कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह सेवा पिछले एक दशक से चलाई जाती है और इसके लिए उन्हें अपने गुरुओं से प्रेरणा मिलती है.

यह भी पढ़ें- 'आप एक्शन लेंगे, या हम पुलिस को बोलें...' दिल्ली में टैंकर माफिया पर सु्प्रीम कोर्ट

सेवा में शामिल लोगों ने बताया कि भले ही दिल्ली में पानी की किल्लत चल रही हो, लेकिन हमारी 'जल सेवा' पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. कई बार सड़क पर जा रहे लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ता है. हमारी कोशिश है कि ऐसे समय में लोगों की मदद की जाए. हम लोगों को केवल पानी ही नहीं, बल्कि शिकंजी आदि भी पिलाते हैं. यह सेवा सुबह 11 से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चलती है, जो आगामी 30 जून तक चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में जल्द दूर होगा जल संकट, साल के आख‍िरी में म‍िलेगा एक और नया वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट

जल सेवा से लोगों को पहुंचाई जा रही राहत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी में पिछले कुछ समय से लोगों को हीटवेव और पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. सरकार भी पानी की किल्लत से निपटने के लिए प्रयास कर रही है. ऐसी स्थिति में लोगों के लिए मिसाल बनकर उभरे हैं राजौरी गार्डन इलाके के कुछ लोग, जो बीते एक महीने से लोगों के लिए मुफ्त 'जल सेवा' चला रहे हैं. यह लोग गर्मी के मौसम में पिछले एक दशक से हर साल यह सेवा करते हैं.

दरअसल दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर राजनीति कर रही पार्टियों से इतर, राजौरी गार्डन इलाके में लोग मानवता की मिसाल पेश करते हुए हर दिन राहगीरों को पानी, शिकंजी आदि पिलाकर उन्हें गर्मी से राहत पाने में मदद कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह सेवा पिछले एक दशक से चलाई जाती है और इसके लिए उन्हें अपने गुरुओं से प्रेरणा मिलती है.

यह भी पढ़ें- 'आप एक्शन लेंगे, या हम पुलिस को बोलें...' दिल्ली में टैंकर माफिया पर सु्प्रीम कोर्ट

सेवा में शामिल लोगों ने बताया कि भले ही दिल्ली में पानी की किल्लत चल रही हो, लेकिन हमारी 'जल सेवा' पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. कई बार सड़क पर जा रहे लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ता है. हमारी कोशिश है कि ऐसे समय में लोगों की मदद की जाए. हम लोगों को केवल पानी ही नहीं, बल्कि शिकंजी आदि भी पिलाते हैं. यह सेवा सुबह 11 से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चलती है, जो आगामी 30 जून तक चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली में जल्द दूर होगा जल संकट, साल के आख‍िरी में म‍िलेगा एक और नया वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.