ETV Bharat / state

Rajasthan: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग का दिन, गूगल पर सर्च हुई इस बात की भारत तक चर्चा - USA ELECTIONS

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग का दिन. दुनिया के लिए दिलचस्पी का मुद्दा. गूगल पर सर्च हुई इस बात की भारत तक चर्चा.

Kamala Harris and Donald Trump
कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 6:24 PM IST

जयपुर: अमेरिका में इस बार राष्ट्रपति के चुनाव को हाल के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण चुनावों में से एक माना जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषक अविनाश कल्ला के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इर्द-गिर्द तीसरी बार केंद्रित इस चुनाव में, उनका रिकॉर्ड और विचार स्पष्ट रूप से जाने जाते हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में कमला हैरिस पहली महिला राष्ट्रपति बनने का जनादेश चाहती हैं और अपने संदेश "वी द पीपल" (हम, लोग) के साथ आगे बढ़ रही हैं.

दोनों प्रत्याशियों के प्रचार अभियान के बीच गूगल पर सर्च की गई एक बात अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए दिलचस्पी का मुद्दा बन चुकी है. इस बात का जिक्र अविनाश कल्ला ने भी हाल में अपनी एक पोस्ट में किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि अमेरिका के चुनाव में गूगल पर सर्च ऑप्शन में will my husband know who i vote for काफी ट्रेन्डिंग में है.

एक महिला का ट्वीट बना चर्चा : ब्रेकअप या तलाक के बाद महिलाओं को फिर से आगे बढ़ने में मदद करने वाली एक वेबसाइट की संस्थापक ओलिविया ड्रेइजेन होवेल की सोशल मीडिया वेबसाइट X की पोस्ट ने दुनिया भर में चर्चित चुनाव के बीच नई बात को छेड़ दिया. हॉवेल का यह ट्वीट जमकर वायरल हुआ था. अपनी पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि हमें यह सवाल बहुत मिल रहा है. यह सवाल था कि "क्या मेरे पति यह पता लगा सकते हैं कि मैं राष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट दे रही हूं ?" हॉवेल का मूल ट्वीट चुनाव से पहले वायरल हुआ, जिसे 8.9 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 13,500 बार से ज्यादा रीट्वीट किया गया. इस पोस्ट के बाद लगातार गूगल पर भी will my husband know who i vote for को सर्च किया जा रहा है.

इन मुद्दों पर है वोटर्स का ध्यान : वाशिंगटन से अविनाश कल्ला बताते हैं कि दूसरे कार्यकाल के लिए डोनाल्ड ट्रंप के वादों में व्यापक शुल्क, अवैध अप्रवासियों के बड़े पैमाने पर निर्वासन, और प्रतिशोध के संकल्प शामिल हैं, जबकि कमला हैरिस की नीतियां बाइडेन प्रशासन के साथ मेल खाती हैं. हालांकि, उन्होंने आर्थिक चिंताओं को दूर करने के लिए कुछ नए प्रस्ताव भी पेश किए हैं. हैरिस ने खुद को सभी अमेरिकियों की उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किया है. दूसरी ओर, ट्रंप ने "भीतर के दुश्मनों" पर ध्यान केंद्रित किया है. उनके समर्थकों ने अवैध प्रवासियों को लेकर उग्र टिप्पणियां की है और उन्होंने तुलसी गबार्ड जैसे पूर्व डेमोक्रेट्स को अपने साथ जोड़ा है.

पढ़ें : US Election 2024 Live Updates: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में प्रार्थना

पढ़ें : अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम क्यों है?

संयुक्त राज्य अमेरिका में चुनाव का दिन है. अपने वोट के जरिए अमेरिकावासी 47वें राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे. टॉक जर्नलिज्म के संस्थापक और राजनीतिक विश्लेषक अविनाश कल्ला इस चुनाव को कवर करने के लिए अमेरिका गए हुए हैं. हाल में अपनी X पर की गई एक पोस्ट में अविनाश कल्ला ने एक दिलचस्प बात का जिक्र किया, जो अमेरिका में वोटिंग से ठीक पहले गूगल पर सर्च की जा रही थी.

जयपुर: अमेरिका में इस बार राष्ट्रपति के चुनाव को हाल के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण चुनावों में से एक माना जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषक अविनाश कल्ला के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इर्द-गिर्द तीसरी बार केंद्रित इस चुनाव में, उनका रिकॉर्ड और विचार स्पष्ट रूप से जाने जाते हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में कमला हैरिस पहली महिला राष्ट्रपति बनने का जनादेश चाहती हैं और अपने संदेश "वी द पीपल" (हम, लोग) के साथ आगे बढ़ रही हैं.

दोनों प्रत्याशियों के प्रचार अभियान के बीच गूगल पर सर्च की गई एक बात अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए दिलचस्पी का मुद्दा बन चुकी है. इस बात का जिक्र अविनाश कल्ला ने भी हाल में अपनी एक पोस्ट में किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि अमेरिका के चुनाव में गूगल पर सर्च ऑप्शन में will my husband know who i vote for काफी ट्रेन्डिंग में है.

एक महिला का ट्वीट बना चर्चा : ब्रेकअप या तलाक के बाद महिलाओं को फिर से आगे बढ़ने में मदद करने वाली एक वेबसाइट की संस्थापक ओलिविया ड्रेइजेन होवेल की सोशल मीडिया वेबसाइट X की पोस्ट ने दुनिया भर में चर्चित चुनाव के बीच नई बात को छेड़ दिया. हॉवेल का यह ट्वीट जमकर वायरल हुआ था. अपनी पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि हमें यह सवाल बहुत मिल रहा है. यह सवाल था कि "क्या मेरे पति यह पता लगा सकते हैं कि मैं राष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट दे रही हूं ?" हॉवेल का मूल ट्वीट चुनाव से पहले वायरल हुआ, जिसे 8.9 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 13,500 बार से ज्यादा रीट्वीट किया गया. इस पोस्ट के बाद लगातार गूगल पर भी will my husband know who i vote for को सर्च किया जा रहा है.

इन मुद्दों पर है वोटर्स का ध्यान : वाशिंगटन से अविनाश कल्ला बताते हैं कि दूसरे कार्यकाल के लिए डोनाल्ड ट्रंप के वादों में व्यापक शुल्क, अवैध अप्रवासियों के बड़े पैमाने पर निर्वासन, और प्रतिशोध के संकल्प शामिल हैं, जबकि कमला हैरिस की नीतियां बाइडेन प्रशासन के साथ मेल खाती हैं. हालांकि, उन्होंने आर्थिक चिंताओं को दूर करने के लिए कुछ नए प्रस्ताव भी पेश किए हैं. हैरिस ने खुद को सभी अमेरिकियों की उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किया है. दूसरी ओर, ट्रंप ने "भीतर के दुश्मनों" पर ध्यान केंद्रित किया है. उनके समर्थकों ने अवैध प्रवासियों को लेकर उग्र टिप्पणियां की है और उन्होंने तुलसी गबार्ड जैसे पूर्व डेमोक्रेट्स को अपने साथ जोड़ा है.

पढ़ें : US Election 2024 Live Updates: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में प्रार्थना

पढ़ें : अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम क्यों है?

संयुक्त राज्य अमेरिका में चुनाव का दिन है. अपने वोट के जरिए अमेरिकावासी 47वें राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे. टॉक जर्नलिज्म के संस्थापक और राजनीतिक विश्लेषक अविनाश कल्ला इस चुनाव को कवर करने के लिए अमेरिका गए हुए हैं. हाल में अपनी X पर की गई एक पोस्ट में अविनाश कल्ला ने एक दिलचस्प बात का जिक्र किया, जो अमेरिका में वोटिंग से ठीक पहले गूगल पर सर्च की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.