नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिंह सारंगी के साथ-साथ सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए हैं. बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं. दोनों ही नेताओं का इलाज अभी आरएमएल अस्पताल में चल रहा है. घायल नेताओं से मिलने के लिए भाजपा के बड़े-बड़े नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं.
घायल भाजपा सांसदों की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति पर आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, "प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोट लगी है. दोनों को दवा दी गई है. राजपूत जी का रक्तचाप अभी भी उच्च है. हम अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. सारंगी जी बुजुर्ग हैं और धक्का-मुक्की होने पर रक्तचाप बढ़ सकता है. इससे हार्ट अरेस्ट या स्ट्रोक हो सकता है. सारंगी जी हृदय रोगी थे. हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं."
#WATCH | On the current health condition of injured BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput, RML MS Dr Ajay Shukla says," pratap sarangi and mukesh rajput had head injuries. both have been given medication. rajput ji's blood pressure is still high. we are our doing best… pic.twitter.com/qMhMJ67G3i
— ANI (@ANI) December 19, 2024
बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा है. सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया.' इन सब में एक और बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं, जिन्हें दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह इस वक्त आईसीयू में हैं.
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, " this might be on your camera. i was trying to go inside through the parliament entrance, bjp mps were trying to stop me, push me and threaten me. so this happened...yes, this has happened (mallikarjun kharge being pushed). but we do not… https://t.co/q1RSr2BWqu pic.twitter.com/ZKDWbIY6D6
— ANI (@ANI) December 19, 2024
#WATCH | Delhi | BJP MP Pratap Chandra Sarangi says, " rahul gandhi pushed an mp who fell on me after which i fell down...i was standing near the stairs when rahul gandhi came and pushed an mp who then fell on me..." pic.twitter.com/xhn2XOvYt4
— ANI (@ANI) December 19, 2024
"यह आपके कैमरे में हो सकता है. मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए यह हुआ. हां, ऐसा हुआ है (मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया). लेकिन धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते. लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है. भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.. मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं."-लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी
धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि मर्यादा तार-तार हो गई है. लोकतंत्र को तार-तार किया गया है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है. भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा आचरण कभी नहीं देखा गया. अगर वे हरियाणा और महाराष्ट्र हार गए तो वे संसद में अपनी हताशा क्यों निकाल रहे हैं?. लोकतंत्र में आचरण को समझने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला बुलाई जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: