ETV Bharat / state

हरियाणा के छोरे का विदेश में जलवा, जर्मनी में वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में जीता सोना, अंबाला में जश्न - Ambala Sharbhjot won gold in Germany

Ambala Sharbhjot won gold in Germany: विदेश की धरती पर हरियाणा के छोरे ने कमला कर दिया है. अंबाला के चैंपियन शर्भजोत ने जर्मनी में चल रही वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर नया कर्तिमान स्थापित किया है. बता दें कि इससे पहले भी शर्भजोत ने कई मेडल अपने नाम किए हैं.

Ambala Sharbhjot won gold in Germany
Ambala Sharbhjot won gold in Germany (ईटीवी भारत अंबाला)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 8, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 3:55 PM IST

Ambala Sharbhjot won gold in Germany (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला: जर्मनी में चल रही वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में अंबाला के शर्भजोत ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. शर्भजोत ने पहले भी कई मेडल जीतकर हरियाणा और पूरे देश का नाम रोशन किया है. इस मौके पर अंबाला कैंट शूटिंग अकादमी में जश्न मनाया गया. शर्भजोत की इस सफलता पर शूटिंग अकादमी में जश्न मनाया गया. उनकी जीत की खुशी में मिठाई बांटी गई. उनके इस प्रदर्शन से दूसरे बच्चों में भी उत्साह है और वो सभी शर्भजोत की तरह देश का नाम रोशन करना चाहते हैं.

शर्भजोत की सफलता पर माता-पिता को गर्व: शर्भजोत की इस सफलता पर माता-पिता को और ग्रामीणों को गर्व है. शर्भजोत अंबाला कैंट शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा था. जिसे जैसे समय बिता शर्भजोत ने मेडल जीतने की शुरुआत कर दी. पहले उसने नेशनल स्तर पर मेडल जीता. जिसके बाद इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. इसके बाद कभी शर्भजोत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक मेडल जीतकर मेडलों की झड़ी लगा दी. हाल ही में जर्मनी में चल रही शूटिंग प्रतियोगिता में उसने गोल्ड जीतकर अपना ही नहीं, बल्कि अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.

अकादमी में जश्न का माहौल: शर्भजोत की इस खुशी से अंबाला कैंट शूटिंग अकादमी में जश्न मनाया गया. इस मौके पर मिठाई भी बांटी गई और सभी का मुंह मीठा कराया गया. उनके इस प्रदर्शन को देखकर दूसरे बच्चों में जोश भरा है. उनके प्रदर्शन से प्रेरित होकर दूसरे बच्चे भी देश का नाम रोशन करने की बात कह रहे हैं. वहीं, सेंट्रल फीनिक्स क्लब के चेयरमैन ने भी उनके इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने दूसरे बच्चों को भी संदेश दिया कि वो भी उनके पदचिन्हों पर चलकर देश का नाम रोशन करें. इस शूटिंग का एक बच्चा तो नेशनल लेवल पर नंबर वन रैंकिंग में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता: हरियाणा के दो खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, गांव में खुशी की लहर

ये भी पढ़ें:भिवानी में महिला कबड्डी खिलाड़ी परेशान, नहीं मिल रहा ग्रेडेशन सर्टिफिकेट

Ambala Sharbhjot won gold in Germany (ईटीवी भारत अंबाला)

अंबाला: जर्मनी में चल रही वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में अंबाला के शर्भजोत ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. शर्भजोत ने पहले भी कई मेडल जीतकर हरियाणा और पूरे देश का नाम रोशन किया है. इस मौके पर अंबाला कैंट शूटिंग अकादमी में जश्न मनाया गया. शर्भजोत की इस सफलता पर शूटिंग अकादमी में जश्न मनाया गया. उनकी जीत की खुशी में मिठाई बांटी गई. उनके इस प्रदर्शन से दूसरे बच्चों में भी उत्साह है और वो सभी शर्भजोत की तरह देश का नाम रोशन करना चाहते हैं.

शर्भजोत की सफलता पर माता-पिता को गर्व: शर्भजोत की इस सफलता पर माता-पिता को और ग्रामीणों को गर्व है. शर्भजोत अंबाला कैंट शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा था. जिसे जैसे समय बिता शर्भजोत ने मेडल जीतने की शुरुआत कर दी. पहले उसने नेशनल स्तर पर मेडल जीता. जिसके बाद इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. इसके बाद कभी शर्भजोत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक मेडल जीतकर मेडलों की झड़ी लगा दी. हाल ही में जर्मनी में चल रही शूटिंग प्रतियोगिता में उसने गोल्ड जीतकर अपना ही नहीं, बल्कि अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.

अकादमी में जश्न का माहौल: शर्भजोत की इस खुशी से अंबाला कैंट शूटिंग अकादमी में जश्न मनाया गया. इस मौके पर मिठाई भी बांटी गई और सभी का मुंह मीठा कराया गया. उनके इस प्रदर्शन को देखकर दूसरे बच्चों में जोश भरा है. उनके प्रदर्शन से प्रेरित होकर दूसरे बच्चे भी देश का नाम रोशन करने की बात कह रहे हैं. वहीं, सेंट्रल फीनिक्स क्लब के चेयरमैन ने भी उनके इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने दूसरे बच्चों को भी संदेश दिया कि वो भी उनके पदचिन्हों पर चलकर देश का नाम रोशन करें. इस शूटिंग का एक बच्चा तो नेशनल लेवल पर नंबर वन रैंकिंग में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता: हरियाणा के दो खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, गांव में खुशी की लहर

ये भी पढ़ें:भिवानी में महिला कबड्डी खिलाड़ी परेशान, नहीं मिल रहा ग्रेडेशन सर्टिफिकेट

Last Updated : Jun 8, 2024, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.