अंबाला: हरियाणा के अंबाला में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर अल सुबह एक कबाड़ से भरा ट्रैक पलट गया. जिसके कारण रोड अवरुद्ध हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, गुरुवार को चंडीगढ़ से रोहतक जा रही बस ने वहां पर आकर जैसे ही ब्रेक लगाई तो पीछे से आ रही एक कार बस में टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी.
हाईवे पर बनी जाम की स्थिति: हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि कार मालिक को काफी नुकसान हो गया. साथ ही जाम की स्थिति से लोगों को भी परेशानी का सामाना करना पड़ा. पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा जाम की स्थिति को दुरुस्त किया गया. वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी ने भी हादसे की शिकायत नहीं दी है. शिकायत के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.
सड़क पर बिखरा कूड़ा: सुबह-सुबह दफ्तर और स्कूल जाने वालों का समय होता है. सभी लोग अपने-अपने काम से बाहर निकले थे. लेकिन उन्हें हादसे की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने कहा कि वे ऑफिस के लिए लेट हो रहे हैं. इन दिनों सुबह सवेरे धुंध भी रहती है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, सड़क पर कूड़ा बिखरा पड़ा था. जिसके चलते लोगों को वहां से गुजरने में भी परेशानी हो रही थी.
ये भी पढ़ें: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, कोहरे के चलते ट्रेन कैंसिल की समस्या से मिलेगा छुटकारा, जानें क्या है योजना
ये भी पढ़ें: दोस्त की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले ऑटो चालक को 20 साल की सजा