लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम नई पॉलिसी जाने जा रहा है. यह पॉलिसी नई अनुबंध नीति के लिए होगी. इसके तहत यूपी रोडवेज ने अहम परिवर्तन किया है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं.
दरअसल, यूपीएसआरटीसी में कंडक्टरों की कमी को देखते हुए अनुबंधित बसों में कंडक्टर भी बस मालिक को ही मुहैया कराये जाने की योजना पर विचार चल रहा था. अब इसे लागू कर दिया गया है. अभी तक अनुबंधित बसों में कंडक्टर परिवहन निगम और चालक खुद बस स्वामी ही देता था अब उसको दोनों ही अनुबंधित बस मालिकों को ही मुहैया कराना होगा. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अफसरों को लोड फैक्टर बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.
धार्मिक स्थलों को जोड़ें, आमंत्रित करें निवेशक
परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने अफसरों से कहा है कि विशेष रूप से ऐसे मार्गों का प्रस्ताव बनाएं जो धार्मिक स्थलों को जोड़ते हों. मसलन, अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखकर प्रस्ताव बनाएं. इसके अलावा अनुबन्धित योजना का पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत अधिक से अधिक राज्यों में प्रचार-प्रसार कर निवेशकों को आकर्षित किया जाए. अन्तर्राज्यीय मार्गों पर बसों के संचालन का अनुबंध पूरा कर किया जाए.
यूपी रोडवेज की नई पॉलिसी: अब ड्राइवर के साथ अपना कंडक्टर नियुक्त कर सकेंगे कॉन्ट्रैक्ट बस संचालक - यूपी रोडवेज
यूपी रोडवेज नई पॉलिसी ला रहा है. इसमें ड्राइवर और कंडक्टर को लेकर अहम बदलाव किया जाएगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 7, 2024, 7:33 AM IST
|Updated : Mar 7, 2024, 11:47 AM IST
लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम नई पॉलिसी जाने जा रहा है. यह पॉलिसी नई अनुबंध नीति के लिए होगी. इसके तहत यूपी रोडवेज ने अहम परिवर्तन किया है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं.
दरअसल, यूपीएसआरटीसी में कंडक्टरों की कमी को देखते हुए अनुबंधित बसों में कंडक्टर भी बस मालिक को ही मुहैया कराये जाने की योजना पर विचार चल रहा था. अब इसे लागू कर दिया गया है. अभी तक अनुबंधित बसों में कंडक्टर परिवहन निगम और चालक खुद बस स्वामी ही देता था अब उसको दोनों ही अनुबंधित बस मालिकों को ही मुहैया कराना होगा. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अफसरों को लोड फैक्टर बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.
धार्मिक स्थलों को जोड़ें, आमंत्रित करें निवेशक
परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने अफसरों से कहा है कि विशेष रूप से ऐसे मार्गों का प्रस्ताव बनाएं जो धार्मिक स्थलों को जोड़ते हों. मसलन, अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखकर प्रस्ताव बनाएं. इसके अलावा अनुबन्धित योजना का पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखण्ड, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत अधिक से अधिक राज्यों में प्रचार-प्रसार कर निवेशकों को आकर्षित किया जाए. अन्तर्राज्यीय मार्गों पर बसों के संचालन का अनुबंध पूरा कर किया जाए.