मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेन्द्रगढ़ में कथित भाजपा नेता पर एक महिला से दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि आरोपी ने महतारी वंदन योजना की राशि के नाम पर उसे घर से बाहर ले गया था. इसके बाद सुनसान रास्ते में ले जाकर उसने महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक कथित भाजपा नेता से महिला की पहले से जान-पहचान थी. महिला के घर उसका आना जाना था. महिला का पति अक्सर बाहर रहता था. इसलिए महिला ने एक दिन आरोपी से कहा कि उसके खाते में महतारी वंदन योजना की राशि नहीं पहुंची है. इस पर आरोपी ने महिला के खाते की जांच के लिए साथ चलने की बात कही. रास्ते में जाने के दौरान आरोपी ने महिला के साथ गलत काम किया.
महिला की शिकायत पर आरोपी की तलाश की जा रही है. पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है.-मनीष तिवारी,जांच अधिकारी एएसआई
जांच में जुटी पुलिस: महिला ने इसकी शिकायत मनेन्द्रगढ़ कोतवाली थाने में कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. इस पूरे मामले में बीजेपी के एक कार्यकर्ता का कहना है कि आरोपी को पहले से ही पार्टी से बाहर कर दिया गया था. आरोपी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं था. इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.