नई दिल्लीः दिल्ली की आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ कथित तौर पर खिलवाड़ किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से हमलावर है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पिछले 20-22 साल से डायबटीज है. इसको नियंत्रित करने का काम कर रहे हैं. इन्सुलिन से शुगर कंट्रोल करने का काम किया जाता है. देश में हर परिवार के एक सदस्य को शुगर है. मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल और डिस्पेंसरी में सबसे ज्यादा मरीज शुगर के आते हैं. एक माह की दवाई लेने बुजुर्ग आते हैं.
केजरीवाल कह रहे लगातार बढ़ रहा शुगर लेवल
दिल्ली सीएम ने अस्पतालों में मुफ्त दवाई की व्यवस्था की. 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए और उनको ही जेल में दवा नहीं दी जा रही है. सामान्य आदमी को भी दवा दी जाती है जबकि सीएम को नहीं दी जा रही है. जेल प्रशासन कह रहा है कि उनका शुगर लेवल नहीं बढ़ रहा है. मशीन में उनकी शुगर हर समय काउंट होती है. खाने के दो घंटे के बाद शुगर लेवल चेक किया जाता है. वो जेल में शुगर चैक कर रहे हैं और बता रहे हैं कि शुगर लेवल बढ़ रहा है. जेल प्रशासन को कहा जा रहा है लेकिन डॉक्टर और प्रशासन इन्सुलिन नहीं दे रहे हैं.
इन्सुलिन लेने को कोर्ट से लगानी पड़ रही गुहार
कोर्ट में याचिका दायर कर इन्सुलिन लेवल के बढ़ने की बात कही जा रही है और नहीं देने को कोर्ट को कहा जा रहा है. केंद्र सरकार और एलजी पर हमला बोलते हुए कहा कि सूचनाओं को प्लांट कर रहा है. जेल प्रशासन इस तरह की खबरें प्लांट की जा रही हैं. जेल प्रशासन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. जेल प्रशासन सीएम के खिलाफ एक बड़ा साजिश कर रहा है. एलजी भी कह रहे हैं कि उनको इन्सुलिन देने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इन्सुलिन देने के मामले पर बीजेपी-एलजी सभी कुतर्क दे रहे हैं.
केजरीवाल की डॉक्टर से नहीं कराई जा रही बात
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की मांग कर रहे हैं. अगर वीसी डॉक्टर के साथ कर लेंगे तो उससे क्या हो जाएगा. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वीसी करने को लेकर जबरन तरीके से रोका जा रहा है, एक सामान्य कैदी भी इस तरह से बातचीत कर सकता है. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री को ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इन्सुलिन नहीं देंगे तो लिवल, आंखों, दिल और नसों पर जोर पड़ता है. किडनी फेल होने पर कोई कुछ नहीं कर सकता.
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है. मरीज इन्सुलिन की मांग कर रहा है, लेकिन जेल प्रशासन और एलजी वीके सक्सेना इसकी मंजूरी देना नहीं चाहते हैं. सौरभ ने उनकी 12 अप्रैल से अब तक की शुगर की पूरी रीडिंग दी.
ये भी पढ़ें: क्या जेल में दिल्ली सीएम की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, जानिए- कोर्ट से खुद केजरीवाल ने क्या कहा?