बाराबंकी : यूपी के बारांबकी जिले में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही दो ट्रेनी खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स अफसर और कोच के खिलाफ बैड टच, छेड़छाड़ और उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कराया है.
मामला नगर कोतवाली स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम का बताया जा रहा है. पिछले कई वर्षों से प्रशिक्षण ले रहीं दो प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स अफसर और कोच पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि स्पोर्ट्स अफसर पूर्व में बाराबंकी में तैनात थे, लेकिन चार वर्ष पूर्व उनका स्थानान्तरण गैर जनपद हो गया था. अब एक बार फिर उनको जिले का प्रभार मिला है.
प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि स्पोर्ट्स अफसर की ओर से तैनाती के दौरान बालिका प्रशिक्षु खिलाड़ियों से गंदा, अभद्र और अनैतिक व्यवहार किया जाता रहा है, लेकिन डर और कैरियर खराब होने के भय से किसी भी बालिका ने शिकायत उच्चाधिकारियों या फिर अपने माता पिता से नहीं की. आरोप है कि स्पोर्ट्स अफसर विभाग में अपनी पहुंच का फायदा उठाकर समस्त प्रतियोगिताओं, चयन ट्रायल आदि में अपनी ड्यूटी लगवाकर बैड टच व दुराचरण करने का प्रयास कर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का काम करते रहते हैं.
बालिका खिलाड़ियों का यह भी आरोप है कि जिले में तैनात कोच, स्पोर्ट्स अफसर की रिश्तेदार हैं. कोच हम लोगों पर स्पोर्ट्स अफसर के आवास पर मिलते रहने का अनावश्यक दबाव बनाती हैं. बालिका खिलाड़ियों का आरोप है कि इस सम्बंध में डीएम, खेल निदेशक और एसोसिएशन के पदाधिकारियों से शिकायत की तो कोच व स्पोर्ट्स अफसर ने स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रतिबंध लगा दिया.
एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षु बालिका खिलाड़ियों द्वारा बैड टच किये जाने की शिकायत पर एसडीएम और सीओ सिटी ने जांच की थी. उसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में वैधानिक और सुसंगत साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं.