जयपुर : शहर में बुधवार रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है. इसके चलते गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जयपुर शहर की सभी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. वहीं, राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने मुख्यमंत्री से फोन कर हालात की जानकारी ली है.
जयपुर शहर के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 2 अगस्त को रहेगा अवकाश
— District Collector & Magistrate, Jaipur (@DcDmJaipur) August 1, 2024
भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए अवकाश के आदेश@DIPRRajasthan
बता दें कि भारी बारिश के चलते जयपुर शहर में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगह जलभराव की स्थिति बनी और कई जगह पर हादसे भी देखने को मिले. विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में बेसमेंट में पानी भरने के कारण एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, जयपुर के बगरू इलाके में एक 12 साल का बच्चा सीवरेज में बह गया. वहीं, भारी बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने जयपुर शहर में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.
इसे भी पढे़ं. राजस्थान में आफत की बारिश, राजधानी में खुली प्रशासन की पोल, चार की मौत, जयपुर में कल स्कूल रहेंगे बंद - Heavy rain in jaipur
मुख्यमंत्री से फोन पर ली हालात की जानकारी : राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने जयपुर में अतिवृष्टि से हुई नागरिकों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने अतिवृष्टि से उपजे हालात के संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी फोन पर जानकारी ली और आपदा राहत के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाने के लिए कहा है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और पीड़ितों को राहत के जरूरी प्रबंध में सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया है.