ETV Bharat / state

15 जून को पांवटा साहिब उपमंडल में बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, आदेश जारी - Paonta Sahib Schools closed - PAONTA SAHIB SCHOOLS CLOSED

Schools And Anganwadi Centers Will Remain Closed in Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश में बढ़ती गर्मी और हीट वेव का खतरा को देखते हुए सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में सभी सरकार और निजी विधायलयों सहित आंगनबाड़ी केंद्र 15 जून को बंद रहेंगे. इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं.

स्कूल बंद रहेंगे
स्कूल बंद रहेंगे (ETV Bharat FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 4:22 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पांवटा साहिब की सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सहित आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 जून को बंद रखने का फैसला लिया है. इसको लेकर एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने आदेश जारी कर दिए हैं.

एसडीएम के आदेश अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में संचालित सभी सार्वजनिक, निजी विद्यालयों सहित प्ले स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 जून को बंद रखा जाएगा. इन आदेशों की अनुपालन उप निदेशक उच्च शिक्षा और उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.

आदेशों में बताया गया है कि असामान्य रूप से बढ़ी गर्मी और हीट वेव की स्थिति देखी जा रही है. जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. उपमंडल पांवटा साहिब में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. इस उपमंडल के क्षेत्राधिकार में भीषण गर्मी के कारण तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है.

ऐसे में इस प्रतिकूल और कठोर गर्म मौसम के कारण क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक और निजी विद्यालयों के छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण जनहित में 15 जून को सभी सरकारी और निजी स्कूलों सहित प्ले स्कूलों और आंगनबाड़ी केद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

बता दें कि सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके कारण लोगों को खासकर स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें: पैर फिसलने से ब्यास नदी में डूबा पंजाब का एक युवक, दूसरे को प्रवासी मजदूर ने बचाया

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पांवटा साहिब की सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सहित आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 जून को बंद रखने का फैसला लिया है. इसको लेकर एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने आदेश जारी कर दिए हैं.

एसडीएम के आदेश अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में संचालित सभी सार्वजनिक, निजी विद्यालयों सहित प्ले स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 जून को बंद रखा जाएगा. इन आदेशों की अनुपालन उप निदेशक उच्च शिक्षा और उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.

आदेशों में बताया गया है कि असामान्य रूप से बढ़ी गर्मी और हीट वेव की स्थिति देखी जा रही है. जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. उपमंडल पांवटा साहिब में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है. इस उपमंडल के क्षेत्राधिकार में भीषण गर्मी के कारण तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है.

ऐसे में इस प्रतिकूल और कठोर गर्म मौसम के कारण क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक और निजी विद्यालयों के छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण जनहित में 15 जून को सभी सरकारी और निजी स्कूलों सहित प्ले स्कूलों और आंगनबाड़ी केद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

बता दें कि सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके कारण लोगों को खासकर स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें: पैर फिसलने से ब्यास नदी में डूबा पंजाब का एक युवक, दूसरे को प्रवासी मजदूर ने बचाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.