शिमला: बिलासपुर और सोलन की सीमा पर स्थित अली खड्ड पर बन रही उठाऊ पेयजल योजना को लेकर गुरुवार को फिर से सदन के भीतर विपक्ष ने खूब हंगामा किया. विपक्ष की तरफ से विधायक रणधीर शर्मा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत पेयजल योजना का मुद्दा सदन में उठाया और कहा कि इस पेयजल योजना का लोग विरोध कर रहे हैं. जिनके ऊपर सरकार ने लाठी चार्ज किया और डकैती का मामला दर्ज किया है. सरकार इस मामले को तुरंत खारिज करें और इस पेयजल योजना को भी बंद कर कोलडैम से पानी उठाओ वरना आंदोलन और उग्र होगा.
'विपक्ष बेवजह इस मामले को तूल दे रहा है'
जवाब में मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि 8 पंचायत के हजारों लोगों के लिए अली खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर कुछ लोग आपत्ति जाहिर कर रहे हैं और विपक्ष इसका फायदा उठाना चाहता है. विधायक रणधीर शर्मा भी प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुए. जिसके चलते एक एफआईआर दर्ज हुई है और मामले को लेकर छानबीन की जा रही है. पेयजल योजना बनने से अली खड्ड से चल रही बिलासपुर की पेयजल योजनाओं पर कोई असर नहीं होगा. विपक्ष बेवजह इस मामले को तूल दे रहा है जिस पर विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की और सदन की कार्रवाई से वॉकआउट कर दिया.
विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि अली खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना का विवाद चल रहा है और इसको लेकर जब मौके पर गए तो वहां पर पुलिस ने लाठियां बरसाने का काम किया है. इसको लेकर बीते दिन भी प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत मामला लाया गया, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया और आज भी दोबारा मुझे मामला उठाया गया, लेकिन अभी भी सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है. जिसके चलते सदन से वॉकआउट किया है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर-सोलन की सीमा पर स्थित त्रिवेणीघाट में पथराव, 7 पुलिसकर्मी घायल