लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव को देखते हुए ईद, अंबेडकर जयंती और नवरात्रि को लेकर डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों के कप्तानों को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है. खासकर 25 जिलों में डीजीपी ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है. डीजीपी ने इन जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए है कि, बीते कुछ वर्षों में जिन इलाकों में नवरात्रि, ईद और अंबेडकर जयंती के दिन विवाद हुआ हो, उन्हे संवेदनशील इलाका घोषित कर फोर्स तैनात की जाए. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें.
डीजीपी मुख्यालय स्तर से निर्देश मिलने के बाद सभी जिलों की पुलिस ने बीते वर्ष ईद, नवरात्रि और अंबेडकर जयंती के दिन हुए विवादों और घटनाओं को आधार बनाकर 2912 हॉटस्पॉट चिन्हित किए है. यहां अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए फोर्स तैनात की जा रही है. डीजीपी ने निर्देश दिए है कि, सभी संवेदनशील और हॉटस्पॉट इलाकों में पुलिस भ्रमणशील रहे. धर्मगुरुओं और सिविल डिफेंस के लोगों से बातचीत करते रहे. इसके अलावा पुलिस कप्तान खुद संवेदनशील इलाको में जाकर भ्रमण करें.
इसे भी पढ़े-रामजन्म भूमि को लेकर दो युवकों का भड़काऊ VIDEO, साइबर टीम अलर्ट, आरोपियों की तलाश
मेला जुलूस स्थान का सतर्कता से हो चयन: पुलिस मुख्यालय से निर्देश दिए गए है कि जिले में जितने भी धार्मिक आयोजन आयोजित हो रहे है, उनकी एक लिस्ट बनाई जाए और फिर यह देखें कि क्या इन इलाकों में पहले भी ऐसे आयोजन हुए है और क्या वहां किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगड़ी थी? यदि ऐसा हुआ हो तो, उसे हॉटस्पॉट बनाया जाए और फिर वहां एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीम तैनात की जाए. इसके अलावा धार्मिक जुलूस के मार्गों, मेला स्थान का चयन सतर्कता से किया जाए, और फिर इनकी निगरानी ड्रोन कैमरा से करवाई जाए.
इन जिलों में अतिरिक्त चौकसी: ईद, अंबेडकर जयंती, नवरात्रि और राम नवमी को देखते हुए जिन जिलों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है , उनमें लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, मिर्जापुर, प्रत्याग्राज, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अम्बेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर शामली, मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, आगरा, बरेली, बुलंदशहर, गोंडा, बिजनौर, संभल, सहारनपुर और फिरोजाबाद शामिल है.