ETV Bharat / state

हल्द्वानी के अक्षत ने NEET UG 2024 में किया ऑल इंडिया टॉप, पाए 99.99 प्रतिशत अंक - NEET UG 2024 Result - NEET UG 2024 RESULT

NEET UG 2024 Result हल्द्वानी के अक्षत ने नीट यूजी-2024 परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम रैंक प्राप्त की. अक्षत को 99.99 फीसदी अंक मिले. अक्षत के अलावा देशभर में 66 बच्चों की पहली रैंक आई है.

NEET UG 2024 Result
हल्द्वानी के अक्षत ने NEET में किया ऑल इंडिया टॉप (PHOTO-ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 5, 2024, 2:41 PM IST

हल्द्वानी: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी परिणाम 2024 (NEET UG 2024 Result) घोषित कर दिया गया है. इस वर्ष परीक्षा में 14 लड़कियों और 53 लड़कों यानी कुल 67 उम्मीदवारों ने रैंक वन हासिल की है. टॉप करने वाले अभ्यर्थियों ने 99.9971 प्रतिशत अंक हासिल किया है. हल्द्वानी के करायल चतुरसिंह निवासी अक्षत पंगरिया ने भी नीट यूजी परीक्षा-2024 में ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. अक्षत ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा 99.99 प्रतिशत से पास कर यह उपलब्धि पाई है.

अक्षत ने आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 97 प्रतिशत और भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर से इंटर की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है. 11वीं की पढ़ाई के साथ ही अक्षत ने नीट की तैयारी के लिए कोचिंग लेना शुरू कर दिया था. अक्षत को डॉक्टर बनने की प्रेरणा अपने पिता से मिली. अक्षत के पिता गोविंद बल्लभ पंगरिया सीएचसी किच्छा में चिकित्सक हैं और मां सोनू पंगरिया कुशल गृहिणी हैं. अक्षत की बड़ी बहन पीएचडी की तैयारी कर रही हैं. अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों और गुरुजनों को दिया है.

अक्षत ने बताया कि नीट पास करने के लिए रोजाना वे 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे. अपने कोचिंग संस्थान की किताबें पढ़ने के साथ ही एनसीईआरटी की बुक्स से भी उन्होंने तैयारी की. उन्होंने बताया कि वे मोबाइल का इस्तेमाल कम करते हैं और युवाओं को भी संदेश देना चाहते हैं कि पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करें. नियमित टेस्ट देते रहें. अपनी गलतियों को ढूंढें और उनमें सुधार करें. यही उनकी सफलता का मूलमंत्र है. अक्षत ने कहा कि डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना उनके जीवन का लक्ष्य है. अक्षत की इस उपलब्धि के बाद परिवार में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ेंः नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: एनटीए

हल्द्वानी: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी परिणाम 2024 (NEET UG 2024 Result) घोषित कर दिया गया है. इस वर्ष परीक्षा में 14 लड़कियों और 53 लड़कों यानी कुल 67 उम्मीदवारों ने रैंक वन हासिल की है. टॉप करने वाले अभ्यर्थियों ने 99.9971 प्रतिशत अंक हासिल किया है. हल्द्वानी के करायल चतुरसिंह निवासी अक्षत पंगरिया ने भी नीट यूजी परीक्षा-2024 में ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. अक्षत ने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा 99.99 प्रतिशत से पास कर यह उपलब्धि पाई है.

अक्षत ने आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 97 प्रतिशत और भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर से इंटर की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है. 11वीं की पढ़ाई के साथ ही अक्षत ने नीट की तैयारी के लिए कोचिंग लेना शुरू कर दिया था. अक्षत को डॉक्टर बनने की प्रेरणा अपने पिता से मिली. अक्षत के पिता गोविंद बल्लभ पंगरिया सीएचसी किच्छा में चिकित्सक हैं और मां सोनू पंगरिया कुशल गृहिणी हैं. अक्षत की बड़ी बहन पीएचडी की तैयारी कर रही हैं. अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों और गुरुजनों को दिया है.

अक्षत ने बताया कि नीट पास करने के लिए रोजाना वे 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे. अपने कोचिंग संस्थान की किताबें पढ़ने के साथ ही एनसीईआरटी की बुक्स से भी उन्होंने तैयारी की. उन्होंने बताया कि वे मोबाइल का इस्तेमाल कम करते हैं और युवाओं को भी संदेश देना चाहते हैं कि पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करें. नियमित टेस्ट देते रहें. अपनी गलतियों को ढूंढें और उनमें सुधार करें. यही उनकी सफलता का मूलमंत्र है. अक्षत ने कहा कि डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना उनके जीवन का लक्ष्य है. अक्षत की इस उपलब्धि के बाद परिवार में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ेंः नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: एनटीए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.