ETV Bharat / state

'केशव मौर्य दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड'; अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम पर कसा तंज - UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya - UP DEPUTY CM KESHAV PRASAD MAURYA

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी हमला बोला. कहा, सरकार दावे करती थी कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है, लेकिन सच्चाई सबके सामने आ गई है. भाजपा के नेता ही कह रहे हैं कि उनके पूरे जीवन काल में ऐसा भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा.

Etv Bharat
समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में बैठक करते अध्यक्ष अखिलेश यादव. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 4:33 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर संविधान मान स्तंभ स्थापित किया गया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यालयों में यह स्थापित किया जाएगा. केवल सपा ही संविधान को मनाने वाली पार्टी है और उसके आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रही है, पीडीए को न्याय दिला रही है. हम लगातार संघर्ष करने का काम करते रहेंगे.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी हमला बोला. कहा, सरकार दावे करती थी कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है, लेकिन सच्चाई सबके सामने आ गई है. भाजपा के नेता ही कह रहे हैं कि उनके पूरे जीवन काल में ऐसा भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा. बलिया में भ्रष्टाचार का मामला तो एक उदाहरण भर है. सपा विधायक संग्राम सिंह ने विधानसभा में बलिया का भ्रष्टाचार उजागर किया है. प्रदेश में हर थाने तहसील में भ्रष्टाचार हो रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस आम जनता को लूट रही है. फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. नोएडा में फर्जी एनकाउंटर हुआ था. झांसी में पैसे के लेनदेन के चक्कर में एक नौजवान की हत्या की गई थी. उसके परिवार को सरकार न्याय नहीं दिला पाई और पत्नी भी आत्महत्या करने को मजबूर हुई.

आज प्रदेश में भाजपा के लोग ही कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं. अस्पताल में अव्यवस्था दिख रही है. लोहिया पीजीआई जैसे सभी अस्पताल में अव्यवस्था नजर आ रही है. हर व्यवस्था बदहाल कर दी गई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक के न शामिल होने के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने तंज कसा. कहा कि कुछ लोग दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड हैं. मौर्या दिल्ली के मोहरे हैं, उनके इशारे पर ही खेल हो रहा है. दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड का मौर्या जी खेल, खेल रहे हैं. दिल्ली और लखनऊ के बीच खींचतान का खेल चल रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कभी अग्निवीर योजना को स्वीकार नहीं कर सकती है. हम इससे कभी समझौता नहीं कर सकते हैं. यह नौजवानों के साथ और देश के साथ धोखा है. हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

बागी विधायकों की सदस्यता को लेकर हुए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा न्याय का मंदिर है. हमें वहां से न्याय मिलेगा. जिन बागी विधायकों ने सपा को धोखा दिया, उनकी सदस्यता समाप्त होगी. हम बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के लिए पत्र लिखकर देंगे.

सपा से बागी विधायक पल्लवी पटेल की सीएम योगी से मिलने के सवाल पर कहा कि उनसे मिलने से कुछ नहीं मिलेगा. इसलिए मिलीं होंगी कि उनकी सदस्यता बचा लें. क्या वह उनकी सदस्यता बचा लेंगे. पल्लवी पटेल पीडीए की सदस्य हैं तो हम उनकी सदस्यता बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिकारियों ने गड़बड़ी की है. समाजवादी पार्टी ऐसे अधिकारियों को कभी भूलेगी नहीं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश पर किया हमला: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के तंज पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव भाजपा को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें. भाजपा 2027 में 2017 दोहराएगी. कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा.

ये भी पढ़ेंः शाह पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी ने खुद को बताया बेकसूर, सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में हुए पेश

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर संविधान मान स्तंभ स्थापित किया गया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यालयों में यह स्थापित किया जाएगा. केवल सपा ही संविधान को मनाने वाली पार्टी है और उसके आदर्शों को लेकर आगे बढ़ रही है, पीडीए को न्याय दिला रही है. हम लगातार संघर्ष करने का काम करते रहेंगे.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी हमला बोला. कहा, सरकार दावे करती थी कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है, लेकिन सच्चाई सबके सामने आ गई है. भाजपा के नेता ही कह रहे हैं कि उनके पूरे जीवन काल में ऐसा भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा. बलिया में भ्रष्टाचार का मामला तो एक उदाहरण भर है. सपा विधायक संग्राम सिंह ने विधानसभा में बलिया का भ्रष्टाचार उजागर किया है. प्रदेश में हर थाने तहसील में भ्रष्टाचार हो रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस आम जनता को लूट रही है. फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. नोएडा में फर्जी एनकाउंटर हुआ था. झांसी में पैसे के लेनदेन के चक्कर में एक नौजवान की हत्या की गई थी. उसके परिवार को सरकार न्याय नहीं दिला पाई और पत्नी भी आत्महत्या करने को मजबूर हुई.

आज प्रदेश में भाजपा के लोग ही कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं. अस्पताल में अव्यवस्था दिख रही है. लोहिया पीजीआई जैसे सभी अस्पताल में अव्यवस्था नजर आ रही है. हर व्यवस्था बदहाल कर दी गई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक के न शामिल होने के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने तंज कसा. कहा कि कुछ लोग दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड हैं. मौर्या दिल्ली के मोहरे हैं, उनके इशारे पर ही खेल हो रहा है. दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड का मौर्या जी खेल, खेल रहे हैं. दिल्ली और लखनऊ के बीच खींचतान का खेल चल रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कभी अग्निवीर योजना को स्वीकार नहीं कर सकती है. हम इससे कभी समझौता नहीं कर सकते हैं. यह नौजवानों के साथ और देश के साथ धोखा है. हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

बागी विधायकों की सदस्यता को लेकर हुए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा न्याय का मंदिर है. हमें वहां से न्याय मिलेगा. जिन बागी विधायकों ने सपा को धोखा दिया, उनकी सदस्यता समाप्त होगी. हम बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के लिए पत्र लिखकर देंगे.

सपा से बागी विधायक पल्लवी पटेल की सीएम योगी से मिलने के सवाल पर कहा कि उनसे मिलने से कुछ नहीं मिलेगा. इसलिए मिलीं होंगी कि उनकी सदस्यता बचा लें. क्या वह उनकी सदस्यता बचा लेंगे. पल्लवी पटेल पीडीए की सदस्य हैं तो हम उनकी सदस्यता बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिकारियों ने गड़बड़ी की है. समाजवादी पार्टी ऐसे अधिकारियों को कभी भूलेगी नहीं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश पर किया हमला: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के तंज पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव भाजपा को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें. भाजपा 2027 में 2017 दोहराएगी. कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा.

ये भी पढ़ेंः शाह पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी ने खुद को बताया बेकसूर, सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में हुए पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.