पिथौरागढ़: सांसद अजय टम्टा लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित होने के बाद पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ जनसंपर्क किया और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मीटिंग में अजय टम्टा ने लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर जाकर सरकार द्वारा किये गये ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी लोगों को देने की अपील की. सांसद अजय टम्टा का चौकोडी, थल और मुवानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में भव्य स्वागत किया गया.
भाजपा का मतदान प्रतिशत बढ़े: सांसद अजय टम्टा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं. आने वाले पांच साल के लिए फिर इस क्षेत्र में विकास योजनाओं को तैयार किया गया है. जिस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से हर बूथ में भाजपा के पक्ष 75 प्रतिशत मतदान कराने की बात कही है. सांसद अजय टम्टा अपनी जीत के लिए भी आश्वस्त दिखे.
अगले पांच वर्ष में बागेश्वर पहुंचेगी ट्रेन: सांसद अजय टम्टा ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों के लिए मेरे स्वयं के लक्ष्य हैं. जिसमें टनकपुर से बागेशवर रेल मार्ग, रामनगर से चौखटिया रेल लाइन, पिथौरागढ़ को आईटी हब बनाने और अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के मंदिरों को मानखंड से जोड़ने और सभी विधानसभा क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ना शामिल है. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्ष अल्मोड़ा लोकसभा के लिए ऐतिहासिक वर्ष रहेंगे.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनैतिक पार्टियां: बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर है. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं और जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रही हैं, ताकि लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहरा सकें.
ये भी पढ़ें-