नई दिल्ली: इन दिनों देशभर में NEET परीक्षा को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. वहीं बुधवार को NET परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर छात्रों में बहुत रोष है. इसको लेकर छात्र संगठन आइसा(AISA) ने गुरुवार को दिल्ली में शास्त्री भवन स्थित शिक्षा मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र शामिल रहे, जिन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की. वहीं दूसरी तरफ भारतीय युवा कांग्रेस केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास का घेराव कर नीट व नेट परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
शास्त्री भवन के बाहर आइसा और केवाइएस (क्रांतिकारी युवा संगठन) छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने भवन के अंदर जाने की जिद की, जिसके चलते उनके और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. छात्रों ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. जब से वह शिक्षा मंत्री बने हैं, कोई भी परीक्षा ढंग से नहीं हो रही है. लाखों छात्रों का भविष्य अधर में पड़ गया है.
यह भी पढ़ें- किस तरह आयोजित की जाती है UGC-NET परीक्षा ? क्या है NTA की भूमिका? जानें सबकुछ
वहीं शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद ने कहा कि एनटीए शक के घेरे में है. इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार की है. वहीं दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम शर्मा ने कहा कि, भाजपा ने देश के युवाओं को ठगा है. पेपर लीक माफिया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे. पेपर लीक बड़ा घोटाला है. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द परीक्षा से जुड़े मुद्दों की पुनर्समीक्षा कराए और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच हो. प्रदर्शन के दौरान यूछ कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया.
यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने से पीएचडी प्रवेश भी अधर में, शीघ्र स्थिति स्पष्ट करे शिक्षा मंत्रालय: अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा मंत्रालय से यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने से पीएचडी प्रवेश को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. ताकि छात्रों का समय एवं भविष्य संकट में न आने पाए. पिछले कई दिनों से एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं. अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि परीक्षाओं में लगातार अनियमितताओं की घटनाएं विचलित करने वाली एवं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ये न सिर्फ एनटीए जैसी परीक्षा एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली हैं. यह स्थिति किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है. अभाविप यह मांग करती है कि लगातार होने वाली इस प्रकार की अनियमितताओं की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए एवं दोषियों को कठोर दंड सुनिश्चित करना चाहिए.
एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ी तथा पेपर लीक को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन, फूंका पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार रद्द हुए नेट की परीक्षा तथा एनटीए द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में व्याप्त अराजकता तथा लगातार हो रहे पेपर लीक मामले में गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में विरोध प्रदर्शन करते हुए एनटीए का पुतला फूंकी. साथ ही इस पूरे मामले में संलिप्त नक़ल माफियाओं पर सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितता तथा पेपर लीक के लगातार मामले आना बेहद चिंताजनक है. लगातार ऐसी घटनाओं का होना हमारी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. हम सरकार से मांग करते हैं कि वह नक़ल माफियाओं पर तत्काल स्तर पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे. एवीबीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि एनटीए एक भ्रष्ट संस्था हो चुकी है. अभी हाल ही में नीट-यूजी तथा यूजीसी नेट की परीक्षाओं में अनियमितता तथा पेपर लीक जैसे मामले होना बहुत बड़ी विफलता है. इस प्रदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा एवं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव अपराजिता सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- 'पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन की लड़ाई रोकी, लेकिन पेपर लीक रोक नहीं पा रहे', NEET-NET विवाद पर बोले राहुल गांधी