नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नकली वीजा के आधार पर लोगों को कनाडा भेजने की कोशिश करते थे. मामले में पुलिस ने चार एजेंट्स को गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनो से एयरपोर्ट पर एक्सीडेंट और यात्रियों के खिलाफ टीम लगातार कार्रवाई करती रही है. अब चार एजेंट्स को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम गौरव, नितिन शर्मा, सरबजीत कौर और गगनदीप उर्फ माही उर्फ जीत है. इनके खिलाफ बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कनाडा जाने वाली एक यात्री को नकली वीजा और पासपोर्ट उपलब्ध कराया था. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को कुलदीप नाम का यात्री कनाडा जाने वाला था. एयरपोर्ट पर आने पर उसके कागजात के स्क्रूटनी की गई तो उसके पास कनाडा का नकली विजिटर वीजा मिला. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी डॉक्यूमेंट बनवाकर विदेश भिजवाने वाले एक एजेंट को किया गिरफ्तार
जांच के दौरान कुलदीप ने बताया कि उसके भाई कनाडा में रहते हैं और वह भी कनाडा जाना चाहता था. उसने संदीप नाम के एक एजेंट से इस बारे में बातचीत की. संदीप ने उसे कनाडा भेजने के एवज में 18 लख रुपये की मांग की. इतना ही नहीं संदीप ने उसे कनाडा में नौकरी लगवाने की भी बात कही थी. इसके बाद कुलदीप ने संदीप को 5 लाख रुपये कैश दे दिए. यह तय हुआ कि बाकी रकम कनाडा पहुंचने के बाद दी जाएगी.
उसके बाद संदीप ने उसके लिए टिकट और वीजा का इंतजाम किया और उसे सारे दस्तावेज दे दिए. इसके बाद इसी यात्री के निशानदेही पर संदीप की गिरफ्तारी हरियाणा से की गई. संदीप ने पूछताछ में अपने बाकी सहयोगियों के बारे में बताया कि वे लोग कैसे मिलकर काम करते हैं. जिसके बाद पंजाब से बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
ये भी पढ़ें: हांगकांग से दिल्ली लौटी लेडी का पर्स था इतना हैवी, शक हुआ तो देखने वालों की आंखें फटी रह गई
पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि गिरफ्तार महिला एजेंट सरबजीत कौर और गगनदीप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो डालते थे. जिसमें गारंटी के साथ कनाडा वीजा उपलब्ध कराने के दावे किए जाते थे. उस पोस्ट में उनके फोन नंबर भी होते थे. जबकि गिरफ्तार एजेंट गौरव हरियाणा में वीजा स्ट्रीट के नाम से एक ट्रैवेल एजेंसी चलाता है और यह सब लोग कमीशन बेसिस पर एक दूसरे से मिलकर कनाडा भेजने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे. पुलिस इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक इन लोगों ने कितने लोगों को नकली वीजा उपलब्ध करा कर कनाडा भेजा.
ये भी पढ़ें: आईजीआई एयरपोर्ट पर रसगुल्ला के डिब्बे में मिला 25 करोड़ का कोकीन