लखनऊ: कोहरे का असर विमान सेवाओं पर पड़ना शुरू हो गया है. मंगलवार को भी दिल्ली और मुंबई से वाराणसी आने वाली विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद दोनों विमानों को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. दोनों विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. करीब 2 घंटे से अधिक समय तक दोनों विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर रहा. वाराणसी में मौसम सामान्य होने पर विमान को भेजा गया. इसी तरह लखनऊ एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई उड़ान सेवाओं पर भी प्रभाव पड़ा है.
इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6e 2211 सुबह 6.10 बजे वाराणसी पहुंचती है लेकिन मौसम खराब होने के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान उतरने की अनमति नहीं दी. जिसके बाद विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. इसी तरह मुंबई से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6e 371 सुबह 6.30 बजे वाराणसी पहुंची है लेकिन मौसम खराब होने की वजह से इस विमान को भी लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया.
लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 7.55 बजे रस अल खेमा जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान करीब 2 घंटे देरी से उड़ान भरी, लखनऊ से सुबह 9.20 बजे पर रायपुर जाने वाली विमान 1 घंटे देरी से उड़ान भरी, लखनऊ से मुंबई जाने वाली आकाशा एयर की विमान लगभग 3 घंटे देरी से उड़ा भरी, लखनऊ से दुबई जाने वाली फ्लाइ दुबई की विमान लगभग 1 घंटे देरी, लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की विमान 1 घंटे देरी, लखनऊ से पुणे जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान 2 घंटे देरी से उड़ान भरी.
वहीं लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान 20.10 बजे के बजाय 23.00 बजे जाने की संभावना है. वहीं बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 2717 रद्द कर दी गई. साथ ही लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 2718 भी रद्द कर दी गई.
यह भी पढ़ें : हवाई उड़ानों पर खराब मौसम का असर; पुणे से बनारस जा रही फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट, कई ने देरी से भरी उड़ान