नई दिल्ली: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट को रूस की तरफ डायवर्ट किया गया. फ्लाइट को रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड करवाया गया. एयर इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, एयर इंडिया ने कहा कि हम अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.
एयर इंडिया की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-183 को तकनीकी कारणों से रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UNKL) पर डायवर्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और एयरलाइन के अधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि आगे की कार्रवाई तय होने तक मेहमानों का ख्याल रखा जाए.
एयर इंडिया के आधिकारिक हैंडल X पर जानकारी दी है कि "दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-183 को तकनीकी कारणों से रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UNKL) पर डायवर्ट किया गया है. विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि आगे की कार्रवाई तय होने तक मेहमानों का ख्याल रखा जाए. एयर इंडिया में, हमारे पैसेंजर्स और चालक दल की सुरक्षा और भलाई सबसे पहले हैं''.
Update #2: Air India Flight AI183
— Air India (@airindia) July 18, 2024
Air India flight AI183 of 18 July 2024 operating Delhi to San Francisco made a precautionary landing at Krasnoyarsk International Airport (KJA) in Russia after the cockpit crew detected a potential issue in the cargo hold area. The aircraft…
एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक हम फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहे हैं और अपने यात्रियों को जल्द से जल्द उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे. यात्रियों को खाने, रहने और जरूरी मदद दी जा रही है. एयरलाइन ने इस दौरान यात्रियों और उनके परिवारों के धैर्य और सहयोग के लिए आभार जताया है.
India in Russia tweets, " an embassy team of three senior officials and interpreter is on ground in krasnoyarsk to assist the passengers of air india flight to san francisco which made emergency landing at krasnoyarsk last night. the team is coordinating with airport and security… pic.twitter.com/YwxSZTssrq
— ANI (@ANI) July 19, 2024
वहीं रूस की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आ गई है, "सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान के यात्रियों की सहायता के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों की एक दूतावास टीम क्रास्नोयार्स्क में मौजूद है, जिसकी कल रात क्रास्नोयार्स्क में आपातकालीन लैंडिंग हुई थी. यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए टीम हवाई अड्डे और सुरक्षा अधिकारियों और रूसी विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर रही है. यात्रियों को उनकी डिस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए दूसरे विमान आने आगे की यात्रा पर ले जाने तक टीम क्रास्नोयार्स्क में ही रहेगी।"
ये भी पढ़ें- फर्जी फ्लाइट टिकट लेकर अयोध्या की यात्रा पर जा रहे थे 100 यात्री, मदुरै एयरपोर्ट पर मच गया हड़कंप! - Ayodhya Yatra