ETV Bharat / state

अस्पताल से कृषि मंत्री रामविचार नेताम का ट्वीट, ''आपकी दुआओं ने किया संजीवनी जैसा काम'' - RAMVICHAR NETAM TWEET

सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती रामविचार नेताम ने अपने चाहने वालों के नाम संदेश लिखा है.

RAMVICHAR NETAM TWEET
आपकी दुआओं ने किया संजीवनी जैसा काम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 4:14 PM IST

रायपुर: बीजेपी के कद्दावर नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उनको रायपुर लाया गया. रायपुर के अस्पताल में उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक रामविचार नेताम की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक वो जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. तेजी से रिकवर हो रहे मंत्री रामविचार नेताम ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद दिया है. रामविचार नेताम ने कहा कि आप सबों के स्नेह और शुभकामनाओं से मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. आपकी दुआओं का असर मेरे लिए संजीवनी से कम नहीं है.

''आपकी दुआओं ने किया संजीवनी जैसा काम'': अपने ट्वीट में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि भयानक हादसे के बाद मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. अपने ट्वीट में नेताम ने कहा कि आपका आशीर्वाद और आपकी मंगलकामनाएं मेरी असली शक्ति हैं. मुश्किल पलों में जिस तरह से जनता और साथियों ने मेरा हौसला बढ़ाया वो मेरे लिए प्रेरणादायक है. आप सब मेरे साथ रहे इसलिए मुझे इस मुश्किल घड़ी में कभी अकेलापन महसूस नहीं हुआ. मैं सभी साथियों, मेरे चाहने वालों के प्रति आभार जताता हूं.

गिरकर उठना ही जिंदगी की पहचान है, हर मुश्किल के बाद एक नई उड़ान है. :रामविचार नेताम, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़

सड़क हादसे का शिकार हुए थे रामविचार नेताम: 22 नवंबर को प्रदेश के कृषि मंत्री बेमेतरा दौरे पर थे. सर्किट हाउस में बीजेपी नेताओं और प्रशासनिक अफसरों के मुलाकात के बाद वो रायपुर लौट रहे थे. रायपुर लौटने के दौरान उनकी गाड़ी पिकअप वाहन से टकरा गई. टक्कर आमने सामने की हुई थी. जिस गाड़ी में मंत्री सवार थे उस गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था. हादसे के बाद तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मंत्री और बाकी घायलों को रायपुर लाया गया.

बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम के लिए हवन पूजन, जल्द स्वस्थ होने की कामना
बेमेतरा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के साथ बड़ा हादसा, रायपुर में कराए गए भर्ती
बेमेतरा सड़क हादसे से पहले कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा बयान, कहा- बारदाने की कोई कमी नहीं

रायपुर: बीजेपी के कद्दावर नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उनको रायपुर लाया गया. रायपुर के अस्पताल में उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक रामविचार नेताम की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक वो जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. तेजी से रिकवर हो रहे मंत्री रामविचार नेताम ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद दिया है. रामविचार नेताम ने कहा कि आप सबों के स्नेह और शुभकामनाओं से मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. आपकी दुआओं का असर मेरे लिए संजीवनी से कम नहीं है.

''आपकी दुआओं ने किया संजीवनी जैसा काम'': अपने ट्वीट में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि भयानक हादसे के बाद मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. अपने ट्वीट में नेताम ने कहा कि आपका आशीर्वाद और आपकी मंगलकामनाएं मेरी असली शक्ति हैं. मुश्किल पलों में जिस तरह से जनता और साथियों ने मेरा हौसला बढ़ाया वो मेरे लिए प्रेरणादायक है. आप सब मेरे साथ रहे इसलिए मुझे इस मुश्किल घड़ी में कभी अकेलापन महसूस नहीं हुआ. मैं सभी साथियों, मेरे चाहने वालों के प्रति आभार जताता हूं.

गिरकर उठना ही जिंदगी की पहचान है, हर मुश्किल के बाद एक नई उड़ान है. :रामविचार नेताम, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़

सड़क हादसे का शिकार हुए थे रामविचार नेताम: 22 नवंबर को प्रदेश के कृषि मंत्री बेमेतरा दौरे पर थे. सर्किट हाउस में बीजेपी नेताओं और प्रशासनिक अफसरों के मुलाकात के बाद वो रायपुर लौट रहे थे. रायपुर लौटने के दौरान उनकी गाड़ी पिकअप वाहन से टकरा गई. टक्कर आमने सामने की हुई थी. जिस गाड़ी में मंत्री सवार थे उस गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया था. हादसे के बाद तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मंत्री और बाकी घायलों को रायपुर लाया गया.

बलरामपुर में मंत्री रामविचार नेताम के लिए हवन पूजन, जल्द स्वस्थ होने की कामना
बेमेतरा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के साथ बड़ा हादसा, रायपुर में कराए गए भर्ती
बेमेतरा सड़क हादसे से पहले कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा बयान, कहा- बारदाने की कोई कमी नहीं
Last Updated : Nov 25, 2024, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.