आगरा : ताजनगरी में शुक्रवार शाम से 10 दिवसीय ताज कार्निवाल फेस्ट का शुभारंभ हो जाएगा. ताज कार्निवाल फेस्ट सदर बाजार में हस्त शिल्प, कला और भारतीय लजीज व्यंजनों का बाजार सजेगा. जिसमें नाइट स्टे करने वाले देशी और विदेशी पर्यटक के साथ ही शहर की जनता भी व्यंजन, संस्कृति, शिल्प और कला का संगम देखेगी. ताज कार्निवाल फेस्ट में सबसे खास हर शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे. जिनमें मशहूर और लोकल कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे. ताज कार्निवाल फेस्ट में पहले दिन शुक्रवार की शाम ब्रज संस्कृति के नाम रहेगी.
बता दें, आगरा में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. जो आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक देखने आते हैं. आगरा आने वाले पर्यटक सुखद अहसास करें. यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं. इसके लिए योगी सरकार की ओर से आगरा के सदर बाजार में 13 से 22 दिसंबर तक ताज कार्निवाल फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. ताज महोत्सव आयोजन समिति की ओर से आयोजित होने वाले ताज कार्निवाल फेस्ट में छावनी परिषद, नगर निगम, एडीए और पुलिस-प्रशासन सहयोगी हैं.
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि ताज कार्निवाल फेस्ट का शुभारंभ शुक्रवार शाम 6:30 बजे केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल करेंगे. इस साल ताज कार्निवाल फेस्ट में 10 स्टॉल लगाई जाएंगीं. प्रतिदिन सुबह 11 से रात 10 बजे तक चलने वाले ताज कार्निवाल फेस्ट में प्रवेश निशुल्क रहेगा. दीप्ति वत्स के अनुसार फेस्ट में स्थानीय व्यंजनों के साथ ब्रज, राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद यहां आने वाले विजिटर ले सकेंगे. साथ ही सदर में मुक्ताकाशी मंच में प्रतिदिन कलाकार संगीत, नृत्य, लोकगीत, लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे.
ताज कार्निवाल फेस्ट में प्रस्तावित प्रस्तुतियां
13 दिसंबर: उद्घाटन समारोह में श्यामा श्याम रासलीला मंडल की ब्रज लोक गायन, मयूर व चरकुला नृत्य की प्रस्तुति होगी.
14 दिसंबर: सूफी नाइट राग-ए-महफिल-गायक अपूर्व की प्रस्तुति होगी.
15 दिसंबर: स्टार नाइट बैंड-गायक राहुल निवेरिया प्रस्तुति देंगे.
16 दिसंबर: ताल राक बैंड-गायक अदिति व अमन, आल्हा लोक गायन- संग्राम सिंह की प्रस्तुति होगी.
17 दिसंबर: बालीवुड फ्यूजन नाइट-गायक रूपाणी बंधु प्रस्तुति देंगे.
18 दिसंबर: पंजाबी नाइट-ऋदम बैंड और दिलबर पंजाबी टूप प्रस्तुति देंगे.
19 दिसंबर: सदाबहार बालीवुड नाइट-गायक श्रीकांत प्रस्तुतियां देंगे.
20 दिसंबर: म्यूजिकल नाइट-गायक प्रणव प्रस्तुतियां देंगे.
21 दिसंबर : जजलर बैंड-गायक कुसुम की प्रस्तुति होगी.
22 दिसंबर : इंडियन आइडल और सारेगामापा फेम गायक राशिद अली अपनी प्रस्तुतियां देंगे.