आगरा : ताजनगरी में ताजमहल के वीवीआईपी पूर्वी गेट के पास एक मंदिर में ईरानी पर्यटक परिवार के नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. जिस पर खूब हंगामा हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पर्यटकों से पूछताछ की. जिस पर ईरानी पर्यटकों ने कहा कि मुझे पता नहीं था ये मंदिर है. अनजान होने के चलते ही नमाज पढ़ी है. इसके बाद ईरानी पर्यटकों ने लिखित में माफी मांगी है.
मामला रविवार का बताया जा रहा है. ईरान से आए एक परिवार ताजमहल देखने आए थे. पर्यटक पूर्वी गेट से आगे गए. उन्होंने एक मंदिर में नमाज पढ़ी. यह देखकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई. जिससे खूब हंगामा हुआ. सूचना पर ताजगंज पुलिस और पर्यटन थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने पर्यटक से पूछताछ की. उनका पासपोर्ट देखा. ईरानी परिवार ने पुलिस को बताया कि उनसे गलती हो गई है. ताजमहल के बाहर निकले तो बहुत भीड़ थी. नमाज का समय हो गया था. हम सफाई वाली जगह तलाश रहे थे, लेकिन लोग सड़क पर ही थूक रहे थे. इससे गंदगी थी. पूर्वी गेट के पास एक साफ जगह दिखाई दी थी.
साफ जगह देखकर नमाज अदा की : ईरानी पर्यटक ने बताया कि परिवार के पुरुष ने उस साफ जगह पर नमाज पढ़ी. जबकि मां और बेटी बाहर खड़े रहे. मंदिर का दरवाजा खुला देखा तो अंदर कोई नहीं था. ये जानकारी नहीं थी कि ये मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर है. पिता और बेटी ने माफी मांगी है. कहा कि वो धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे. जानकारी नहीं होने की वजह से मंदिर में नमाज अदा की. ईरानी पर्यटकों के माफी मांगने का एक वीडियो भी सामने आया है.
लिखित माफीनामा दिया : ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ईरानी पर्यटक परिवार ने लिखित माफी नामा दिया है. पर्यटक परिवार में पिता, मां और बेटी थीं. पिता ईरान की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. तीनों का कहना है कि हमें जानकारी नहीं थी कि यह मंदिर है. इसके लिए हम काफी शर्मिंदा है. उनके पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज की जांच की गई थी.
यह भी पढ़ें : यूपी: लुलु मॉल के बाद अब प्रयागराज जंक्शन पर पढ़ी गई नमाज, पढे़ं पूरा मामला