नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोग वाहनों के फैंसी नंबरों के लिए लाखों रुपए तक खर्च कर देते थे. लोग अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर दादा, पापा, बॉस, राम, आदि लिखवाकर चलते थे. लेकिन अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) की सख्ती के बाद दिल्ली में यह क्रेज खत्म हो गया है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक, अब लोग इन फैंसी नंबरों की डिमांड नहीं, बल्कि वीआईपी नंबर लेते हैं.
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक, फैंसी नंबरों में सबसे ज्यादा 8055, 4141, 4149 जैसे नंबरों की डिमांड आती थी. लोग इन नंबरों के लिए आवेदन करते थे. कई बार इन नंबरों पर बोली भी लगती थी.
वैसे इन इन नंबरों का कार के लिए 25000 और बाइक के लिए 2500 रुपए बेस प्राइज रखा गया है. लोग फैंसी और वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, लेकिन जब से वाहनों पर एचएसआरपी अनिवार्य कर दिया गया तब से लोग फैंसी नंबर नहीं ले रहे हैं. बता दें, फैंसी नंबर प्लेट पर दिल्ली में पांच हजार रुपये का चालान है. जगह-जगह पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की इनफोर्समेंट टीम इन पर नजर भी रखती है.
1.50 लाख में चार पहिया वाहन के नंबरः चार पहिया वाहन के इन नंबरों की बिडिंग राशि 1.50 लाख रुपए तय की गई है. इसमें 0100, 0111, 0200, 0222, 0300, 0400, 0444, 0500, 0555, 0600, 0666, 0700, 0777, 0800, 0888, 0900, 0999, 2000, 2222, 3000, 0333, 4000, 4444, 5000, 5555, 6000, 6666, 7000, 8000, 8888, 9000, 0101, 0108, 1008 और 1313 नंबर हैं. यदि कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन के लिए इन नंबरों को बुक करना चाहता है तो उसका शुल्क 15 हजार निर्धारित किया गया है. एक नंबर पर एक से अधिक आवेदन आने पर ई- ऑक्शन होता है.