नई दिल्ली: दिल्ली के राजेंद्र नगर में शनिवार रात कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई. मालवीय नगर विधानसभा से विधायक सोमनाथ भारती ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालू सराय में चल रहे कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय लोग और आरडब्ल्यूए के सदस्य भी मौजूद रहे. उन्होंने कोचिंग सेंटरों के अंदर जाकर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया.
कोचिंग सेंटर के संचालकों से सोमनाथ भारती ने कहा कि नियमों की अवहेलना करता हुआ पाए जाने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्हें ऐसा कोई ऐसा संस्थान नहीं मिला जहां बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाई जा रही हो. इस दौरान सोमनाथ भारती ने कहा कि राजेंद्र नगर में हुए हादसे से हर कोई दुखी है. ऐसी घटना क्यों घटी इसकी जांच चल रही है. ऐसी घटना भविष्य में ना हो इसका हमें ध्यान रखना होगा. कालू सराय भी कोचिंग इंस्टिट्यूट्स का हब माना जाता है. यहां औचक निरीक्षण कर कर मुझे सुकून इसलिए मिला क्योंकि यहां किसी कोचिंग के बेसमेंट में क्लास होता नहीं पाया गया.
यहां एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस चल रहे हैं. पिछली बार मुखर्जी नगर में हादसा हुआ था तब एमसीडी ने सख्त रुख अपनाया था. मैं सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट्स का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने कानून का पालन किया. किसी भी बेसमेंट में क्लासेस नहीं चलाई जा रही हैं. हम सबको मिलकर सुनिश्चित करना होगा और ऐसा जरूरी कदम उठाना होगा जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना घटे.
यह भी पढ़ें- पानी भरा, बिजली गई...बंद हो गया लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक डोर...चीखते-चिल्लाते चली गई जान; जानिए- हादसे की पूरी वजह