अलीगढ़ : दादों थाना क्षेत्र के एक गांव में निजी तस्वीरें वायरल करने और परिवार को पीटे जाने से परेशान किशोरी ने आत्महत्या कर ली. किशोरी 10वीं की छात्रा थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पिटाई से किशोरी की मां और 3 भाई घायल हुए हैं. अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.
दादों इलाके के एक गांव की रहने वाली किशोरी कक्षा 10 की छात्रा थी. उसके गांव में इलाके के रहने वाले एक युवक की रिश्तेदारी है. परिजनों का आरोप है कि युवक गांव में आता-जाता रहता है. इस दौरान किशोरी और युवक में जान-पहचान हो गई.
युवक ने झांसा देकर किशोरी की कुछ निजी तस्वीरें खींच ली थी. करीब एक साल पहले युवक ने इन तस्वीरों को वायरल कर दिया था. इससे किशोरी परेशान चल रही थी. परिवार के लोगों ने जैसे-तैसे उसे संभाला. बदनामी के डर से परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी.
किशोरी की मां का आरोप है कि शुक्रवार की रात को युवक अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था. इस दौरान वह उनके घर के सामने रफ्तार में अपनी बाइक दौड़ा रहा था. कई बार ऐसा करने पर किशोरी के भाइयों ने टोका तो वह उनसे झगड़ने लगा.
इसके बाद युवक और उसके रिश्तेदारों ने किशोरी की मां और 3 भाइयों को पीट-पीटकर घायल कर दिया. परिवार का कहना है कि युवक ने पहले फोटो वायरल किए और अब परिजनों को पीट दिया. इससे उनकी बेटी परेशान थी. घटना के कुछ ही देर बाद उसने आत्महत्या कर ली.
पुलिस क्षेत्राधिकारी छर्रा महेश कुमार ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से 2 पक्षों में झगड़े की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में नर्स ने की आत्महत्या; राम मनोहर लोहिया अस्पताल में करती थी काम, डेढ़ साल पहले पति की हो गई थी मौत