ETV Bharat / state

लवली का इस्‍तीफा मंजूर होने के बाद सि‍यासत हुई तेज, पूर्व मंत्री चौहान समेत कई द‍िग्‍गज कांग्रेसी खुलकर आए सामने - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

ARVINDER SINGH LOVELY RESIGNATION: द‍िल्‍ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अरव‍िंदर स‍िंह लवली के इस्‍तीफे के बाद पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान समेत कई द‍िग्‍गज कांग्रेसी खुलकर सामने आ गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 5:36 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अरव‍िंदर स‍िंह लवली के इस्‍तीफे को पार्टी आलाकमान ने स्‍वीकार कर ल‍िया है. इसके बाद अरविंदर सिंह लवली मीड‍िया के सामने आए. उनके समर्थन में कई बड़े नेता उतर आए हैं. खुद लवली ने भी इस बात का दावा क‍िया है क‍ि उनके साथ कांग्रेस के करीब 30-35 पूर्व व‍िधायक सुबह से संपर्क में हैं.

अरव‍िंदर स‍िंह लवली के मीड‍िया के सामने आने के बाद उनके साथ कांग्रेस पार्टी से पहले ही इस्‍तीफा दे चुके पूर्व मंत्री राजकुमार भी खुलकर साथ आ गए हैं. इसके अलावा शीला सरकार में संसदीय सच‍िव रहे और कांग्रेस के पूर्व व‍िधायक नसीब स‍िंह, यूथ कांग्रेस के अध्‍यक्ष अम‍ित मल‍िक और कई अन्‍य नेता भी उनके साथ नजर आए. माना जा रहा है क‍ि कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा ह‍िस्‍सा अरव‍िंदर स‍िंह लवली के समर्थन में खड़ा है.

लवली का कहना है क‍ि उन्‍होंने अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा दिया है. आगे की रणनीति क्‍या होगी, इसका न‍िर्णय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद ल‍िया जाएगा. अगले कुछ समय बाद इसको लेकर ड‍िटेल्‍ड जानकारी साझा की जाएगी. बताते चलें क‍ि अरव‍िंदर स‍िंह लवली की ओर से रव‍िवार को अचानक अपने पद से इस्‍तीफा देने का ऐलान कर द‍िया. लवली ने 4 पेज के कॉन्‍फ‍िडेंशल लैटर में मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे को स‍िलस‍िलेवार तरीके से अपनी बातें रखीं. इसमें आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने और दीपक बावर‍िया की कार्यशैली पर सवाल खड़े क‍िए. दोपहर बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावर‍िया की ओर से अध‍िकृत तौर पर घोषणा कर दी गई क‍ि पार्टी आलाकमान ने अरव‍िंदर स‍िंह लवली के इस्‍तीफा को स्‍वीकार कर ल‍िया है.

ये भी पढ़ें: लवली को रास नहीं आ रहा था कांग्रेस से AAP का गठबंधन, जानिए- इस्तीफे की और क्या रहीं वजह

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अरव‍िंदर स‍िंह लवली के इस्‍तीफे को पार्टी आलाकमान ने स्‍वीकार कर ल‍िया है. इसके बाद अरविंदर सिंह लवली मीड‍िया के सामने आए. उनके समर्थन में कई बड़े नेता उतर आए हैं. खुद लवली ने भी इस बात का दावा क‍िया है क‍ि उनके साथ कांग्रेस के करीब 30-35 पूर्व व‍िधायक सुबह से संपर्क में हैं.

अरव‍िंदर स‍िंह लवली के मीड‍िया के सामने आने के बाद उनके साथ कांग्रेस पार्टी से पहले ही इस्‍तीफा दे चुके पूर्व मंत्री राजकुमार भी खुलकर साथ आ गए हैं. इसके अलावा शीला सरकार में संसदीय सच‍िव रहे और कांग्रेस के पूर्व व‍िधायक नसीब स‍िंह, यूथ कांग्रेस के अध्‍यक्ष अम‍ित मल‍िक और कई अन्‍य नेता भी उनके साथ नजर आए. माना जा रहा है क‍ि कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा ह‍िस्‍सा अरव‍िंदर स‍िंह लवली के समर्थन में खड़ा है.

लवली का कहना है क‍ि उन्‍होंने अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा दिया है. आगे की रणनीति क्‍या होगी, इसका न‍िर्णय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद ल‍िया जाएगा. अगले कुछ समय बाद इसको लेकर ड‍िटेल्‍ड जानकारी साझा की जाएगी. बताते चलें क‍ि अरव‍िंदर स‍िंह लवली की ओर से रव‍िवार को अचानक अपने पद से इस्‍तीफा देने का ऐलान कर द‍िया. लवली ने 4 पेज के कॉन्‍फ‍िडेंशल लैटर में मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे को स‍िलस‍िलेवार तरीके से अपनी बातें रखीं. इसमें आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने और दीपक बावर‍िया की कार्यशैली पर सवाल खड़े क‍िए. दोपहर बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावर‍िया की ओर से अध‍िकृत तौर पर घोषणा कर दी गई क‍ि पार्टी आलाकमान ने अरव‍िंदर स‍िंह लवली के इस्‍तीफा को स्‍वीकार कर ल‍िया है.

ये भी पढ़ें: लवली को रास नहीं आ रहा था कांग्रेस से AAP का गठबंधन, जानिए- इस्तीफे की और क्या रहीं वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.