ETV Bharat / state

बच्चे की हत्या के बाद शव बोरी में भरकर कुएं में फेंका, बंधे मिले हाथ-पैर, मुंह पर चिपका था टेप - murder of child in fatehpur - MURDER OF CHILD IN FATEHPUR

फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिंगरहा कब्रिस्तान के पास एक कुएं में 9 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है.

बच्चे की हत्या कर शव बोरी में भरकर कुएं में फेंका
बच्चे की हत्या कर शव बोरी में भरकर कुएं में फेंका (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 10:57 PM IST

बच्चे की हत्या कर शव बोरी में भरकर कुएं में फेंका (video credit etv bharat)

फतेहपुर : जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिंगरहा कब्रिस्तान के पास एक कुएं में 9 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे के हाथ-पैर बांधकर बोरी में भरकर फेंका गया था. जब बोरी से शव निकाला गया तो बच्चे के मुंह पर टेप चिपका मिला.

अलीम (09) पुत्र अख्तर निवासी बरौरा मलवां पिछले दो दिनों से लापता था. वह मदरसे में पढ़ता था. स्थानीय निवासियों ने कुएं के बाहर टोपी और चप्पल देखी, तो उन्हें शंका हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव कुएं से निकलवाया. बच्चे के हाथ-पैर बांधकर उसे बोरी में भरकर कुएं में फेंका गया था. उसके मुंह पर प्लास्टिक टेप चिपकाया गया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से सौंरा गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया.

इस मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर संभावित कारणों और आरोपियों की तलाश की जा रही है. उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा. वहीं यह घटना आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग हैरान हैं कि एक बच्चे की इतनी बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है.

यह भी पढ़ें :फतेहपुर में मां-बेटे की हत्या; पुलिस ढूंढ रही हत्यारों का सुराग - MOTHER AND SON murder

बच्चे की हत्या कर शव बोरी में भरकर कुएं में फेंका (video credit etv bharat)

फतेहपुर : जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिंगरहा कब्रिस्तान के पास एक कुएं में 9 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे के हाथ-पैर बांधकर बोरी में भरकर फेंका गया था. जब बोरी से शव निकाला गया तो बच्चे के मुंह पर टेप चिपका मिला.

अलीम (09) पुत्र अख्तर निवासी बरौरा मलवां पिछले दो दिनों से लापता था. वह मदरसे में पढ़ता था. स्थानीय निवासियों ने कुएं के बाहर टोपी और चप्पल देखी, तो उन्हें शंका हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव कुएं से निकलवाया. बच्चे के हाथ-पैर बांधकर उसे बोरी में भरकर कुएं में फेंका गया था. उसके मुंह पर प्लास्टिक टेप चिपकाया गया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से सौंरा गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया.

इस मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर संभावित कारणों और आरोपियों की तलाश की जा रही है. उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा. वहीं यह घटना आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग हैरान हैं कि एक बच्चे की इतनी बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है.

यह भी पढ़ें :फतेहपुर में मां-बेटे की हत्या; पुलिस ढूंढ रही हत्यारों का सुराग - MOTHER AND SON murder

Last Updated : Jun 30, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.