ETV Bharat / state

महिला की मौत पर डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग - Congress protest in Mussoorie - CONGRESS PROTEST IN MUSSOORIE

Congress demonstration in Mussoorie Hospital मसूरी में महिला की मौत के बाद कांग्रेस ने उपजिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने महिला की मौत का कारण डॉक्टर की लारपवाही बताया है. कांग्रेस ने अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 17, 2024, 9:38 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 9:56 PM IST

डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

मसूरीः कांग्रेस ने मसूरी में महिला की मौत पर उपजिला चिकित्सालय के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंच कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मसूरी उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

महिला कांग्रेस की मसूरी नगर अध्यक्ष जसवीर कौर ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे वे स्वयं अस्पताल में मौजूद थी. इस दौरान एक महिला जिसका शुगर लेवल 540 था और उसका ब्लड प्रेशर भी डाउन था, परिजनों के साथ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंची. लेकिन इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने महिला को भर्ती कराने के बजाय दो गोली देकर, बुधवार को रामनवमी की छुट्टी है, इसलिए गुरुवार को आना कहकर रवाना कर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि, महिला की हालत गंभीर थी. ऐसे में महिला को एडमिट किया जाना चाहिए था. लेकिन डॉक्टर ने मात्र इलाज के नाम पर इतिश्री किया और इसी कारण देर रात महिला की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. सरकार द्वारा अस्पताल तो बना दिया गया है. कागजों में भी 23 डॉक्टर नियुक्त कर दिए गए. लेकिन अस्पताल में मात्र 5 से 6 डॉक्टर कार्य कर रहे हैं. अस्पताल में 20 से 22 नर्स की नियुक्ति कर दी गई है, जिसमें आधे से ज्यादा सेवानिवृत्ति की कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर बड़ा मजाक कर रहे हैं.उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मांग करते हुए पूरे मामले की जांच कर लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

वहीं, मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. अगर किसी प्रकार से डॉक्टर की लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के पास चीला बैराज मार्ग पर बाइक और लोडर वाहन की टक्कर, नहर में गिरा युवक, तलाश जारी

डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

मसूरीः कांग्रेस ने मसूरी में महिला की मौत पर उपजिला चिकित्सालय के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंच कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मसूरी उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

महिला कांग्रेस की मसूरी नगर अध्यक्ष जसवीर कौर ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे वे स्वयं अस्पताल में मौजूद थी. इस दौरान एक महिला जिसका शुगर लेवल 540 था और उसका ब्लड प्रेशर भी डाउन था, परिजनों के साथ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंची. लेकिन इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने महिला को भर्ती कराने के बजाय दो गोली देकर, बुधवार को रामनवमी की छुट्टी है, इसलिए गुरुवार को आना कहकर रवाना कर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि, महिला की हालत गंभीर थी. ऐसे में महिला को एडमिट किया जाना चाहिए था. लेकिन डॉक्टर ने मात्र इलाज के नाम पर इतिश्री किया और इसी कारण देर रात महिला की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. सरकार द्वारा अस्पताल तो बना दिया गया है. कागजों में भी 23 डॉक्टर नियुक्त कर दिए गए. लेकिन अस्पताल में मात्र 5 से 6 डॉक्टर कार्य कर रहे हैं. अस्पताल में 20 से 22 नर्स की नियुक्ति कर दी गई है, जिसमें आधे से ज्यादा सेवानिवृत्ति की कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर बड़ा मजाक कर रहे हैं.उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मांग करते हुए पूरे मामले की जांच कर लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

वहीं, मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. अगर किसी प्रकार से डॉक्टर की लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के पास चीला बैराज मार्ग पर बाइक और लोडर वाहन की टक्कर, नहर में गिरा युवक, तलाश जारी

Last Updated : Apr 17, 2024, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.