बीजापुर: शुक्रवार को अबूझमाड़ में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन सुरक्षाबलों ने चलाया. उसके बाद पूरे बस्तर जोन में सिक्योरिटी फोर्सेस का मनोबल हाई है. सोमवार को बीजापुर में दो अलग अलग स्थानों से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. तीन नक्सलियों को फोर्स ने मिरतुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. चौथे नक्सली की गिरफ्तारी तर्रेम थाना क्षेत्र से हुई है.
बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने की पुष्टि: चारों नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि बीजापुर पुलिस ने की है. एक अधिकारी ने बताया कि चार नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से तीन नक्सलियों को मिरतुर एरिया से अरेस्ट किया गया है. चौथा माओवादी बीजापुर के तर्रेम क्षेत्र से पकड़ा गया. डीआरजी ( जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों और सीआरपीएफ की टीम ने चारों नक्सलियों को पकड़ा है.
गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानिए: गिरफ्तार नक्सलियों में सुखराम पोडियाम, मनीराम इरपा और लछिंदर पोडियाम की गिरफ्तारी मिरतुर थाना क्षेत्र से हुई है. जबकि आयतु ओयाम उर्फ मुन्ना आयतु की गिरफ्तारी तर्रेम से हुई है. मिरतुर से गिरफ्तार नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने एक टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर और बिजली का तार बरामद किया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुन्ना आयतु कथित तौर पर आईईडी लगाने में शामिल रहा है. यह आईईडी बीते महीने चिनगेलुर फट गया. जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए थे. इस साल बस्तर संभाग में 700 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बस्तर संभाग में बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं. फोर्स इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.