पीलीभीत : लाखों की आबादी का इंतजार आखिर खत्म हुआ. 6 साल बाद पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. पीलीभीत स्टेशन परिसर में इस दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस रेलखंड पर ट्रेन संचालन शुरू होने के बाद पीलीभीत, मैलानी, पूरनपुर के अलावा अन्य करीब 4-5 स्टेशन से जुड़ इलाके के लोगों की लखनऊ की राह आसान हो गई है.
जून 2018 में बंद हो गया था ट्रेन संचालन: बता दें कि इस रेलखंड पर जून 2018 में ट्रेन संचालन बंद हो गया था. इस वर्ष मैलानी रेलखंड पर ब्रॉड गेज का काम शुरू हुआ था. इसके बाद से ही स्थानीय लोगों की मांग थी कि रेलखंड पर जल्द से जल्द ट्रेन संचालन शुरू किया जाए. बीते दिनों विधायक बाबूराम पासवान रेल मंत्री से भी मिले थे.
इन ट्रेनों का होगा संचालन : जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यहां 3 पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी. इसके अलावा लखनऊ से शाहगढ़ होकर आने वाली ट्रेन का भी एक्सटेंशन कर दिया गया है. साथ ही हावड़ा से लालकुंआ चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी है. इन ट्रेनों के संचालन से लोगों की लखनऊ की राह आसान होगी. बताया कि रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुए कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली संबोधित किया और पीलीभीत स्टेशन से एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पूरनपुर के लिए रवाना किया.
कार्यक्रम में जीएम रेलवे स्वप्निल माथुर, डीआरएम रेखा यादव, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, संजय सिंह गंगवार और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप आदि मौजूद रहे.
व्यापारियों ने टाइम को बदलने के लिए दिया ज्ञापन : वहीं व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने ट्रेनों के टाइम को सही न बताते हुए टाइम के बदलाव की मांग रखी. इसके साथ ही जीएम स्वप्निल माथुर को ज्ञापन भी दिया. उनका कहना था ट्रेन संचालन का समय सही न होने से लोगों को असुविधा होगी.