नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में चेंबर आवंटन में फर्जीवाड़ेे का आरोप लगाते हुए कुछ अधिवक्ता शनिवार को हड़ताल पर बैठ गए. हड़ताल पर बैठे अधिवक्ताओं ने चैंबर आवंटन निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. वहीं जनपद दीवानी में बार एसोसिएशन ने इस प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया है.
दरअसल, जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर में उच्च न्यायालय के अनुपालन में 512 अधिवक्ताओं के लिए चैंबर आवंटित किए गए है. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने इन चेंबर में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि योग्य उम्मीदवारों को चैंबर न देते हुए फर्जीवाडा कर गलत उम्मीदवारों को चैंबर दे दिए गए हैं. जब तक यह चैंबर निरस्त नहीं होंगे उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी का बयान
जिला न्यायालय परिसर में हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी बोड़ाकी ने बताया कि आज कार्यकारिणी के द्वारा बिना जमीन तय हुए चैम्बरों का हवाई ड्रॉ किया जा रहा था. कार्यकारिणी के द्वारा अपात्र अधिवक्ताओं को यह चैंबर आवंटित कर दिए गए जो यहां पर लगातार प्रैक्टिस में नहीं है. जबकि जो अधिवक्ता यहां पर लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं ऐसे अधिवक्ताओं के नाम चैंबर आवंटन सूची में नहीं है. उनका कहना है कि जब तक अपात्र लोगों को आवंटित किए गए चैंबर निरस्त नहीं होंगे तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. आगे की रणनीति के लिए मंगलवार को सभी साथी अधिवक्ता धरना स्थल पर अग्रिम कार्रवाई पर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे.
ये भी पढ़ें : कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: जिम्स के डॉक्टरों ने शुरू की हड़ताल, OPD सेवाएं बंद, मरीज परेशान
राजनीतिक स्वार्थ के चलते हो रहा विरोध प्रदर्शन
वही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी ने बताया कि उच्च न्यायालय के अनुपालन में 512 अधिवक्ताओं के चैंबर आवंटित होने थे जो योग्य उम्मीदवारों को आवंटित कर दिए गए हैं. उसके बाद भी कुछ उम्मीदवार रह गए हैं तो उनको भी जल्द ही चैंबर आवंटित कर दिए जाएंगे. लेकिन यहां जो धरना प्रदर्शन है वो राजनीति से प्रेरित है. इस प्रदर्शन के चलते लोगो के हित के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. राजनीतिक स्वार्थ के चलते जो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वह 512 अधिवक्ताओं के लिए आवंटित किए गए चैंबरों का विरोध कर रहे हैं, वह उनको रद्द कराना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण, सरकार और प्रशासन की कवायद शुरू -