पंचकूला : हरियाणा विधानसभा के चुनावी मैदान में इस बार 133 प्रत्याशी दागी हैं. इन उम्मीदवारों के खिलाफ विभिन्न प्रकार के आपराधिक केस दर्ज हैं, जो विचाराधीन हैं. इनमें 95 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ अपराध के गंभीर केस चल रहे हैं, जैसे- हत्या और रेप के मामले. बावजूद इसके राजनीतिक दलों ने इन्हें जीत का दावेदार माना है और अपनी पार्टी से टिकट देते हुए चुनावी मैदान में उतारा है.
AAP में दागियों की लंबी सूची : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) में सबसे ज्यादा 37 दागी उम्मीदवार हैं. इसके बाद कांग्रेस में 28, भाजपा में 9, इनेलो में 15, JJP में 13 और BSP में शामिल 6 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक केस घोषित हैं. इनमें 11 उम्मीदवारों के खिलाफ महिला अपराध के केस चल रहे हैं. इन दागियों में 2 उम्मीदवारों पर रेप, 6 उम्मीदवारों पर हत्या और 8 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं.
15 अनपढ़ उम्मीदवार, आधे ग्रेजुएट भी नहीं : शैक्षणिक योग्यता पर गौर करें तो 493 उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं. जबकि 486 उम्मीदवार महज 5वीं से 12वीं पास हैं. वहीं 26 प्रत्याशियों ने स्वयं को डिप्लोमा होल्डर बताया है. इनके अलावा 8 ने खुद को केवल शिक्षित और 15 ने अनपढ़ बताया है. एक उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी नहीं दी.
81 उम्मीदवारों की आयु 60 से 80 वर्ष : रिपोर्ट के मुताबिक 81 उम्मीदवारों की आयु 60 से 80 वर्ष के बीच है. जबकि 319 उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष की आयु के हैं. वहीं आधे से अधिक 528 उम्मीदवार 41 से 60 वर्ष के हैं.
सभी दलों के चहेते करोड़पति उम्मीदवार : इस चुनावी रण में सभी राजनीतिक दलों ने करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 85 और कांग्रेस ने 84 करोड़पति उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने 52, जजपा ने 46 और इनेलो ने 34 करोड़पति प्रत्याशियों को टिकट दी हैं. इनके अलावा बसपा ने भी 18 करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं 5 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते खाली यानी उनके पास पैसे ही नहीं हैं.
कांग्रेस के रोहतास की वार्षिक आय सबसे ज्यादा : सोहना से कांग्रेस उम्मीदवार रोहतास सिंह की वार्षिक आय सबसे अधिक 29 करोड़ है. दूसरे स्थान पर काबिज लोहारू से कांग्रेस के राजबीर फरटिया की वार्षिक आय 10 करोड़ और गुरुग्राम से निर्दलीय नवीन गोयल की वार्षिक आय 7 करोड़ है.
5 उम्मीदवारों की संपत्ति शून्य : इस चुनाव में पांच उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है. इनमें फरीदाबाद एनआईटी से अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी के मनीष, बड़खल से निर्दलीय आबिद खान, फरीदाबाद से निर्दलीय आदर्श बालियान, बरवाला से जन सेवक क्रांति पार्टी के राजीव खटक और नीलोखेड़ी (एससी) से निर्दलीय सरिता शामिल हैं.
गोपाल कांडा के सिर पर कर्जा : सिरसा सीट से चुनाव लड़ रहे हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा के सिर पर सबसे ज्यादा कर्ज है. गोपाल कांडा 133 करोड़ के मालिक हैं लेकिन उनपर 83 करोड़ का कर्जा है. जबकि दूसरे नंबर पर सोहना से कांग्रेस के रोहतास सिंह पर 67 करोड़ और उचाना कलां से निर्दलीय दिलबाग पर 56 करोड़ का कर्ज है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : MP की जनता ने कांग्रेस को दिखाए तारे, हरियाणा में कांग्रेस होगी धड़ाम, पलवल में गरजे मोदी
ये भी पढ़ें : "600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करूंगा, डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं", हरियाणा में गरजे हिमंत बिस्वा सरमा
ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा