रायपुर : छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती परीक्षा 22 सितंबर दिन रविवार को आयोजित की जाएगी.इसके लिए व्यापमं ने तैयारियां पूरी कर ली है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वो अपना प्रवेश पत्र व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए 16 सितंबर से लिंक अवेलेबल हो गया है.
कहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र : इसके अलावा अभ्यर्थी vyapam.cgstate.gov.in, vyapamaar.cgstate.gov.in और चिप्स की वेबसाइट egstate.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.इन वेबसाइट्स पर क्लिक करने पर अभ्यर्थी को एक लिंक मिलेगा.जो उन्हें सीधा प्रोफाइल पेज पर ले जाएगा.इस पेज पर मांगी गई जानकारी को भरकर भी प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक यूआरएल भी भेजा जाएगा. जिससे वो अपने मोबाइल पर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं.
परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य : परीक्षा दिवस के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा.जहां उनके एडमिट कार्ड और पहचान प्रमाण पत्र की जांच करने के बाद ही एंट्री दी जाएगी.किसी भी अभ्यर्थी को यदि परीक्षा केंद्र से संबंधित परेशानी होती है तो उन्हें 0771-2972780 और मोबाइल नंबर 8269801962 नंबर पर मदद मिल सकती है.
प्रवेश पत्र पर फोटो ना आने पर क्या करें : यदि अभ्यर्थी की तस्वीर एडमिट कार्ड पर नहीं आती है तो उन्हें दो कलर फोटोग्राफ लेकर अपने साथ एग्जाम सेंटर में आना है. इसके लिए जरुरी है कि एक दिन पहले ही अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन को जान लें.बाद में देरी होने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.