चंडीगढ़: एक बार फिर से सरकार ने हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल (Administrative reshuffle in Haryana) किया है. सोमवार को हरियाणा सरकार ने 2 IAS और 10 HCS अधिकारियों का तबादला किया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रेणु एस फुलिया को गृह विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महाबीर कौशिक को भिवानी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
![Administrative reshuffle in Haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-07-2024/22023154_transfer.jpg)
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: एचसीएस वर्षा खंगवाल को एडिशनल डायरेक्टर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लगाया गया है. इसी तरह सुभिता ढाका को एडिशनल कमिश्नर नगर निगम गुरुग्राम लगाया गया है. एचसीएस विवेक चौधरी को एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी, कुरुक्षेत्र लगाया गया है. एचसीएस राजेश कुमार को ज्वाइंट सीईओ, जीएमडीए, गुरुग्राम लगाया गया है. एचसीएस गौरव कुमार को सीईओ जिला परिषद, करनाल लगाया गया है.
![Administrative reshuffle in Haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-07-2024/22023154_transfer2.jpg)
इन अधिकारियों का तबादला: एचसीएस प्रशांत को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी माइक्रो इरिगेशन लगाया गया है. एचसीएस संयम गर्ग को ज्वाइंट डायरेक्टर, डायरेक्ट्रेट ऑफ ह्यूमन रिसोर्स विभाग में तैनात किया गया है. एचसीएस राजेश संधू को मुख्यमंत्री के OSD की जिम्मेदारी दी गई है. एचसीएस पुलकित मल्होत्रा को एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी, जगाधरी लगाया गया है. एचसीएस हरप्रीत कौर को ज्वाइंट रजिस्ट्रार, कॉर्पोरेटिव सोसायटी लगाया गया है.