चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 116 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. हरियाणा में 22 आईएएस और 94 एचसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. आईएएस अधिकारी सुजान सिंह डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट बने हैं. आईएएस डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पंचकूला बने हैं. इसके अलावा आईएएस अधिकारी डॉक्टर ब्रह्मजीत सिंह रंगी एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पलवल बने हैं.
इसके अलावा आईएएस स्वप्निल रविंद्र पाटील एडिशनल कमिश्नर एमसी फरीदाबाद बने हैं. आईएएस अधिकारी साहिल गुप्ता एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जींद, आईएएस दो वैशाली शर्मा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कुरुक्षेत्र, आईएएस अखिल पिलानी एडिशनल डिप्टी कमिश्नर करनाल, आईएएस अनुपमा अंजलि additional deputy commissioner रेवाड़ी, आईएएस आनंद कुमार शर्मा एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी फरीदाबाद बने हैं.
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक आईएएस वैशाली सिंह एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रोहतक, आईएएस अधिकारी डॉक्टर बलप्रीत सिंह एडिशनल कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन गुरुग्राम, आईएएस अधिकारी रेणु सोगान एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी गुरुग्राम बने हैं. इसके अलावा आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह एडिशनल डिप्टी कमिश्नर नूंह, आईएएस अधिकारी दीपक बाबूलाल करवा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर महेंद्रगढ़ बने हैं.
आईएएस अधिकारी पंकज एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पानीपत, आईएएस अधिकारी सी जया शारदा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कैथल, आईएएस अधिकारी हर्षित कुमार एडिशनल डिप्टी कमिश्नर भिवानी, आईएएस अधिकारी राहुल मोदी एडिशनल डिप्टी कमिश्नर फतेहाबाद, आईएएस अधिकारी सोनू भट्ट एसडीओ सिविल साउथ गुरुग्राम बने हैं. कुल मिलाकर हरियाणा सरकार ने 116 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया है.