चंडीगढ़: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया. लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में भारी फेरबदल किया है. सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत 12 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इन वरिष्ठ अधिकारियों में एसीएस स्तर के अधिकारियों के साथ ही डिवीजन कमिश्नर स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अंकुर गुप्ता को एसीएस कारपोरेशन विभाग, पर्सनल डिपार्टमेंट में तैनात किया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी को एसीएस फाइनेंस एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट के साथ ही एसीएस होम, जेल, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन और जस्टिस विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद मोहन साहरन को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ एसीएस लेबर डिपार्टमेंट की भी जिम्मेदारी दी गई है.
इन अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजा शेखर वुंद्रु को एसीएस एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर, पशुपालन विभाग लगाया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वनीत गर्ग की एसीएस हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग लगाया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी अनुपमा को एसीएस सोशल जस्टिस, एंपावरमेंट, वेलफेयर ऑफ एससी/बीसी एवं अंत्योदय सेवा विभाग में तैनात किया गया है.
आईएएस अधिकारी राजीव रंजन प्रिंसिपल सेक्रेटरी फिशरी नियुक्त: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल को एसीएस आर्किटेक्चर विभाग के साथ ही इरिगेशन और वाटर रिसोर्स विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव रंजन को प्रिंसिपल सेक्रेटरी फिशरी विभाग में तैनात किया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद शाइन को कमिश्नर, सेक्रेटरी हायर एजुकेशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
आईएएस अधिकारी फूल चंद मीणा को कमिश्नर हिसार डिवीजन की जिम्मेदारी: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी फूल चंद मीणा को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ कमिश्नर हिसार डिवीजन लगाया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गीता भर्ती को कमिश्नर अंबाला डिविजन और एमडी हरियाणा शेड्यूल कास्ट, फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लगाया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव रतन को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ कमिश्नर करनाल डिवीजन लगाया गया है.