टिहरी: अपर वन प्रमुख संरक्षक नरेश कुमार और भागीरथी वृत्त के वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा ने टिहरी जिले के गजा, चंबा, नई टिहरी के जंगलों का दौरा किया. वनों में जाकर टिहरी जिले के वन विभाग के द्वारा जंगलों को आग से बचने के लिए किए गए बचाव कार्यों की देखरेख की और जानकारी ली. साथ ही अपर वन प्रमुख संरक्षक नरेश कुमार ने कहा कि फायर सीजन में ही प्रचार प्रसार का कार्य नहीं करना चाहिए, बल्कि पूरे साल जंगलों को बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान और प्रचार प्रसार का कार्य किया जाना चाहिए. जिससे गांव के लोग आग से जंगलों को बचाने का प्रयास कर सकें.
अपर वन प्रमुख संरक्षक नरेश कुमार ने कहा कि टिहरी जिले में जंगलों को आग से बचने के लिए हमने 50 से अधिक क्रू स्टेशन बनाए हैं. जैसे ही आग लगने की घटना मिलती है तो तत्काल वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच जाती है. साथ ही प्रचार प्रसार के माध्यम से गांव के लोगों के साथ बैठक करके जंगलों को बचाने के लिए जानकारी दी जा रही है. अगर आग लगाते समय कोई भी पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वन विभाग के द्वारा जंगलों में आग बुझाने की कार्रवाई हर साल की तरह चलती ही रहती है. जंगलों में आग बुझाने के लिए सबसे पहले झापा का उपयोग करते हैं और आसानी से आग बुझ जाती है. लेकिन लेकिन अब आधुनिक युग में आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीम को कई सामान उपलब्ध कराए गए हैं, जिनसे आग बुझाने का कार्य भी किया जा रहा है. इसका निरीक्षण भी किया गया. निरीक्षण के दौरान जिस तरह से झापा होता है उस तरह एक नया उपकरण बनाया गया है. लेकिन कर्मचारियों से जब बात की गई तो कर्मचारियों ने कहा कि यह आग बुझाते समय भारी महसूस होता है.
वहीं भागीरथी वृत्त के वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा ने कहा कि जिन जगहों पर बारिश कम होती है, या ना के बराबर होती है, उन क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया है. वहां पर डीएफओ को फ्री छूट दे रखी है कि आवश्यकता अनुसार जितना स्टाफ चाहिए उतना लगायें. जिससे आग पर रोकथाम हो. साथ ही आग की रोकथाम के लिए ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जाए. सबसे अच्छी बात यह है कि आग बुझाने के लिए इस समय हमारे द्वारा सैटेलाइट बेस्ड तकनीकी है इसमें नासा और एनआरसी के सहयोग से फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से आग लगने की इनफॉरमेशन मिल रही है. अभी तक आग लगाने वाले 52 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. मानव और वन्य जीव संघर्ष को लेकर भी कहा कि इसमें वन विभाग पूरी तरह से मुआवजा देता है.
ये भी पढ़ें:
- क्या चारधाम यात्रा और उत्तराखंड के पर्यटन पर पड़ने लगा वनाग्नि का असर? देखें क्या बोले व्यापारी और मंदिर समिति के लोग
- अल्मोड़ा के सोमेश्वर में भीषण वनाग्नि से जलकर 2 लीसा श्रमिकों की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसीं
- उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर से झुलसे 'पहाड़', लाखों की वन संपदा खाक, पर्यावरण के साथ पृथ्वी के लिए खतरे की घंटी - Earth Day 2024
- इंटेलिजेंस सिस्टम से रुकेंगी फॉरेस्ट फायर की घटनाएं, वन विभाग ने तैयार किया एक्शन प्लान
- नैनीताल के चारों ओर भीषण आग से धधक रहे हैं जंगल, सांस लेना भी हुआ दूभर
- प्रदेश में तापमान बढ़ने से फॉरेस्ट फायर की घटनाओं में हो सकता है इजाफा,अधिकारी तैयारियों का दे रहे हवाला
- सुर्खियों में उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर की घटनाएं, आज 47 मामले दर्ज, आग बुझाने के लिए तैनात की गई NDRF